Viral Sach – गुरुग्राम के विधायक Sudhir Singla ने कहा कि संगठन की मजबूती हम सबकी जिम्मेदारी है। हर कार्यकर्ता संगठन में अपने दायित्वों को समझे और जमीनी स्तर पर बेहतर काम करे। बीजेपी एक अनुशासित संगठन है।
इसमें हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिलता है। यह बात उन्होंने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी तावड़ू मंडल के प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। इस शिविर में काफी संख्या में कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे।
विधायक सुधीर सिंगला ने तावडू मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मित्तल, प्रभारी महेंद्र यादव, नरेश कुमार व पूरी मंडल की टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में जोश का संचार होता है। वे संगठन के लिए और अधिक मजबूती से काम करते हैं।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर है, लेकिन विपक्ष इसमें रोड़े अटकाने का प्रयास करता है। तीन अध्यादेश किसानों की खुशहाली के रास्ते खोलेगा। फिर भी विपक्ष किसानों को बहका रहा है। वे अपने प्रयास में कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश किसानों के भविष्य का आधार हैं।
किसानों को किसी बहकावे में ना आकर वापस दैनिक जीवन में लौट आना चाहिए। विरोधी राजनीतिक दल किसानों के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि किसानों को वे बहुत आगे ले जाना चाहते हैं। जो किसान आज तक पिछड़े रहे हैं, उन किसानों को प्रधानमंत्री मोदी ने समय-समय पर विशेष राहत दी है।
यहां तक कि उनके बैंक खातों में पैसे भी भेजे हैं, ताकि वे खाद-बीज खरीदकर अपनी फसलों की बिजाई कर सकें। इसी से पता चल जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पूरी तरह से साफ है। इसलिए किसानों को आंदोलन छोड़कर अपने घर लौट जाना चाहिए।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram, 9 January 2021 – Gurugram MLA Sudhir Singla said that the strength of the organization is the responsibility of all of us. Every worker should understand their responsibilities in the organization and do better work at the grassroots level. BJP is a disciplined organization.
In this every worker gets due respect. He said this while presiding over the training camp of Bharatiya Janata Party Tawadu Mandal on Saturday. A large number of workers came to this camp for training.
MLA Sudhir Singla congratulated the Mandal President of Tawadu Mandal Mukesh Sharma, former District Vice President Rajkumar Mittal, in-charge Mahendra Yadav, Naresh Kumar and the team of the entire Mandal for this event. He also said that such programs instill enthusiasm among the workers. They work more strongly for the organization.
MLA Sudhir Singla said that the country is on the path of progress under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, but the opposition tries to put obstacles in it. Three ordinances will open the way for the prosperity of the farmers. Yet the opposition is misguiding the farmers. They will never be successful in their endeavor. He said that the three ordinances are the basis of the future of the farmers.
Farmers should return to daily life without falling under any guise. The opposition political parties are working only to polish their politics in the name of farmers. Prime Minister Narendra Modi has clearly said that he wants to take the farmers very far. Prime Minister Modi has given special relief from time to time to those farmers who have remained backward till date.
Even money has been sent to their bank accounts, so that they can buy fertilizers and seeds and sow their crops. This shows that the intention of Prime Minister Narendra Modi is completely clear. Therefore the farmers should leave the agitation and return to their homes.
Follow us on Facebook