Viral Sach – गुरुग्राम के विधायक Sudhir Singla ने कहा कि चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने के साथ ही और अधिक मजबूत हो गई है।
जनता ने दिल खोलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया। यूपी पर सबकी निगाहें टिकीं थी, जहां की जनता ने फिर से भाजपा को चुनकर पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास की नीतियों में विश्वास जताया है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि चाहे जवान हो या किसान या फिर आम आदमी, सभी का भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भला किया है। भाजपा ने हमेशा ही अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाकर उसे मुख्यधारा में शामिल किया है। चाहे कोरोना महामारी से लडऩे का प्रबंधन हो या फिर दूसरे देशों के बीच मजबूती से खड़ा होना हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जगह पर खुद को साबित किया है।
उनके नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। ऐसे में यूपी के चुनाव में जनता ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर वोट किया। जनता को भाई-भतीजावाद नहीं चाहिए, प्रदेश का समग्र विकास चाहिए।
श्री सिंगला ने कहा कि दूसरी बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए पूरी यूपी की जनता बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में निष्पक्षता से काम किया है। भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है।
इन्हीं नीतियों की बदौलत भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा और अधिक मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को उनकी जीत और दुबारा से बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के हर क्षेत्र में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
यूपी की तरह से उत्तराखंड में भी इस मिथ्या को तोड़ा है कि वहां दुबारा कभी सरकार रिपीट नहीं हो सकती। वहां पर फिर से भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा चुनाव मैदान में उतरी थी।
विपक्ष ने खूब दुष्प्रचार किया, लेकिन चारों राज्यों की जनता ने भाजपा में अपना भविष्य नजर आया और पार्टी की सभी नीतियों पर मुहर लगाकर बहुमत दिया।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram MLA Sudhir Singla said that the Bharatiya Janata Party has become stronger after registering victories in four states.
People openly voted in favor of BJP. All eyes were fixed on UP, where the people have re-elected the BJP and reposed faith in the development policies of PM Narendra Modi and Chief Minister Yogi Adityanath.
MLA Sudhir Singla said that whether it is a soldier, a farmer or a common man, the Bharatiya Janata Party government has done good to all. BJP has always brought benefits to the last person and included them in the mainstream. Whether it is the management of fighting the Corona epidemic or standing firmly among other countries, Prime Minister Narendra Modi has proved himself everywhere.
The country has become stronger under his leadership. In such a situation, in the elections of UP, the public voted on the policies of the central and state government. People do not want nepotism, they want overall development of the state.
Mr. Singla said that Yogi Adityanath will take oath as the Chief Minister for the second time. For this, the entire people of UP deserve congratulations. He said that in the name of development, BJP has worked impartially in Haryana, UP and other states. Attacked corruption.
Due to these policies, the graph of BJP is continuously increasing. BJP is getting stronger. He said that Yogi Adityanath is congratulated on his victory and again becoming the Chief Minister of the big state of Uttar Pradesh. He also said that BJP has performed well in every region of UP.
Like UP, this myth has been broken in Uttarakhand too that there can never be a repeat government there. The BJP government has been formed there again. He said that BJP had entered the election field on various issues including employment to youth, safety of women.
The opposition did a lot of bad propaganda, but the people of all the four states saw their future in BJP and gave majority by stamping all the policies of the party.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube