Politics

Sudhir Singla – गुरुग्राम को मिला दूसरा महिला कालेज, बस स्टैंड, मेडिकल कालेज भी जल्द

Sudhir Singla

 

Viral Sach – गुरुग्राम के विधायक Sudhir Singla ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां 2711 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे निश्चित ही गुरुग्राम का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि लम्बे अर्से बाद मुख्यमंत्री की इतनी बड़ी रैली जिला में आयोजित की गई है।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा प्रगति रैली हकीकत में ही हरियाणा की प्रगति को पंख लगा रही है। जिलावार रैलियों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री सौगात बांट रहे हैं। गुरुग्राम में अन्य जिलों में अब तक हुई रैलियों में सबसे अधिक राशि से विकास कार्यों की घोषणा मुख्यमंत्री ने की हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले एक-दो महीने में ही गुरुग्राम में कई बड़े प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएंगे, जिन पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इनके शुरू होने के बाद गुरुग्राम में कई और समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सबसे ज्यादा समस्या यातायात जाम की रहती है। बस अड्डे के पास बनकर लगभग तैयार हो चुके अंडरपास से जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

रैली में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरुग्राम में दूसरे राजकीय महिला महाविद्यालय का भी उद्घाटन किया। अब गुरुग्राम की बेटियों को यहां से बाहर पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उनकी प्राथमिकता अगर गुरुग्राम होगा तो उन्हें यहां दाखिले मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में मुख्य बस स्टैंड के स्थान पर पांच एकड़ जमीन पर सिटी बस स्टैंड बनाने और गुरुग्राम का अंतरराज्यीय मुख्य बस अड्डा गांव सिही में 15 एकड़ भूमि पर बनवाए जाने की भी घोषणा की है। खेलों के लिए मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी।

वहीं, लोक निर्माण विभाग की 458 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूर की। गुरुग्राम में श्रीमाता शीतला मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टेंडर होने की बात भी मुख्यमंत्री ने जनता के बीच कही। सबसे बड़ी घोषणा गुरुग्राम की 60 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने की है, इससे इन कालोनियों में हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्हें अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।

विधायक सुधीर सिंगला ने रैली में भी कहा कि हमें गर्व है कि गुरुग्राम जिला तेजी से विकास कर रहा है। आज प्रदेश में चारों ओर निरंतर विकास हो रहा है जिसके चलते दुनिया भर में भारत की तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री का नारा है कि-ना भ्रष्टाचार करूंगा, ना करने दूंगा। उन्होंने मंच से हमारा भारत-हमारा हरियाणा का नारा दिया।

Sinla Jewellers, sudhir singla

Translated by Google 

Expressing gratitude to Chief Minister Manohar Lal, Gurugram MLA Sudhir Singla said that the announcements made by him for the development works at a cost of Rs 2711 crore will definitely lead to all-round development of Gurugram. He said that after a long time such a big rally of the Chief Minister has been organized in the district.

MLA Sudhir Singla said that the Haryana Pragati Rally is really giving wings to the progress of Haryana. The Chief Minister is distributing gifts in a series of district-wise rallies. In Gurugram, the Chief Minister has announced development works with the highest amount in the rallies held so far in other districts.

He said that in the coming one or two months, many big projects will be ready in Gurugram, on which work is going on on a war footing. After their commencement, many more problems will be solved in Gurugram. The biggest problem is traffic jam. The underpass, which is almost ready near the bus stand, will get rid of the problem of jam.

In the same rally, Chief Minister Manohar Lal also inaugurated the second Government Women’s College in Gurugram. Now the daughters of Gurugram will not have to go outside for studies. If their priority is Gurugram, they will get admission here.

The Chief Minister has also announced the construction of a city bus stand on five acres of land in place of the main bus stand in Gurugram and an inter-state main bus stand of Gurugram on 15 acres of land at village Sihi. The Chief Minister approved projects worth Rs 68 crore for the Games.

On the other hand, Chief Minister Manohar Lal approved projects worth Rs 458 crore of the Public Works Department. The Chief Minister also talked about the tender being floated for the construction of Shri Mata Sheetla Medical College in Gurugram. The biggest announcement is the regularization of 60 unauthorized colonies in Gurugram, which will benefit thousands of residents in these colonies. They will be able to get maximum basic facilities.

MLA Sudhir Singla also said in the rally that we are proud that Gurugram district is developing rapidly. Today, continuous development is taking place all around in the state, due to which India is being praised all over the world. The slogan of the Chief Minister is that I will not do corruption, I will not allow it. He gave the slogan of Hamara Bharat-Hamara Haryana from the stage.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *