Viral Sach – गुरुग्राम। परम पूज्य आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में शनिवार को जैकबपुरा स्थित जैन मंदिर परिसर में भगवान पाश्र्वनाथ चैरिटेबल मेडिकेयर सेंटर में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के MLA Sudhir Singla ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र जैन एडवोकेट, जैन समाज के प्रधान नरेश जैन, महामंत्री अशोक जैन, शैलेंद्र जैन, श्रेयांस जैन, उत्तम चंद जैन, अमित जैन, डा. एनके जैन समेत अनेक जैन समाज के अग्रणी लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम की धरती पर जैन मुनियों का सदा आगमन रहता है।
उनका आशीर्वाद गुरुग्राम की जनता को मिलता रहता है। जैन संतों के आशीर्वचनों से जैन समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज लाभान्वित होता है। उन्होंने कहा कि जैन समाज हर तरह की समाजसेवा में जैन समाज सदा अग्रणी रहता है। गरीबों के लिए चैरिटेबल अस्पताल के अलावा समय-समय पर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण देने के शिविर लगवाना, जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल देना समेत अनेक तरह से जैन समाज सेवाएं करता रहता है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि संतों, ऋषि, मुनियों ने हमें यही संदेश दिया है कि हमें इंसानों, जीव-जंतुओं की सेवा के साथ अपने पर्यावरण के प्रति भी गंभीर रहना चाहिए। इंसानों की बढ़ती जरूरतों के कारण आज पर्यावरण बहुत अधिक खराब हो रहा है। यह खराबी हमारी सेहत को बिगाड़ रही है।
बीमारियां बढऩे के कारण अस्पतालों की भी संख्या बढ़ रही है। विधायक ने कहा कि हम अपने पर्यावरण को सुधारने के साथ अपने खान-पान को भी अगर सही कर लेते हैं तो बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने शहर के बेहतर पर्यावरण के लिए हम सबको चिंतित भी होना चाहिए और इसमें सुधार के लिए काम भी करना चाहिए। विधायक ने कहा कि स्वच्छता भी हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। अपने घरों के आसपास गंदगी ना फैलने दें और ना ही फैलाएं।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. Sudhir Singla – In the presence of Param Pujya Acharya 108 Shri Sunil Sagar Ji Maharaj, on Saturday, an eye camp was organized at Bhagwan Parshvanath Charitable Medicare Center in Jain Temple premises, Jacobpura. The camp was inaugurated by Gurgaon MLA Sudhir Singla.
On this occasion social worker Ravindra Jain Advocate, Head of Jain Samaj Naresh Jain, General Secretary Ashok Jain, Shailendra Jain, Shreyans Jain, Uttam Chand Jain, Amit Jain, Dr. Many leading people of Jain Samaj including NK Jain were present. In his address, MLA Sudhir Singla said that Jain sages always visit the land of Gurugram.
The people of Gurugram continue to receive his blessings. Not only the Jain society but the entire society is benefited by the blessings of Jain saints. He said that Jain society always remains at the forefront in all kinds of social service. Apart from a charitable hospital for the poor, Jain Samaj continues to do services in many ways, including organizing camps for giving artificial aids to the disabled, giving tricycles to the needy from time to time.
MLA Sudhir Singla said that saints, sages and sages have given us the same message that we should be serious about our environment along with serving humans and animals. Due to the increasing needs of humans, today the environment is deteriorating a lot. This defect is spoiling our health.
Due to increase in diseases, the number of hospitals is also increasing. The MLA said that along with improving our environment, if we correct our food and drink, then many diseases can be avoided. He said that we all should be concerned about the better environment of our city and should also work for its improvement. The MLA said that cleanliness is also very important for our good health. Do not let or spread dirt around your homes.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube