Viral Sach : Sudhir Singla – रविवार को सुल्तानपुर क्षेत्र में प्रज्ञा योग आश्रम का विधिवत शुभारंभ विधायक सुधीर सिंगला ने किया। इस योग आश्रम में अलग-अलग विधियों द्वारा तमाम रोगों का उपचार किया जाएगा। प्रतिदिन योग का अभ्यास भी यहां कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में लोगों में अनेक शारीरिक और मानसिक परेशानियां पैदा हो रही हैं। इसमें तनाव सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि तनाव दूर करने के लिए दवाओं से ज्यादा कारगर योग भी है।
योग के जरिये असाध्य रोगों को सही किया जा सकता है। योग हमारी पुरानी पद्धति है। आज भारत के साथ पूरी दुनिया योग को अपना चुकी है। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने ही योग का डंका पूरी दुनिया में बजाया है।
हम बड़ी से बड़ी बीमारियों को अपनी पुरानी पद्धतियों के माध्यम से ठीक कर लेते थे। आज के समय में भी जरूरत है हम चिकित्सा का हर नुस्खा अपनाएं। उपचार में हमारी तमाम विधियां कारगर है। हमारे लिए हर तरह का उपचार महत्वपूर्ण है।
विधायक सुधीर सिंगला ने ऐसे ऐसे बेहतरीन आश्रम की स्थापना के लिए गुरु गोपाल व आलोक अरोड़ा को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उनके साथ वरिष्ठ न्यायाधीश रचना गुप्ता, कपिल गुप्ता, मास्टर जगन्नाथ आहूजा, अशोक आहूजा, विनीत अरोड़ा, राजन नागपाल, नीरू अरोड़ा, नेहा शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach : Sudhir Singla – Pragya Yoga Ashram was duly inaugurated by MLA Sudhir Singla in Sultanpur area on Sunday. In this Yoga Ashram, all diseases will be treated by different methods. Daily yoga practice will also be done here.
On this occasion, MLA Sudhir Singla said that in today’s run-of-the-mill life, many physical and mental problems are arising in people. Stress is affecting the most in this. He said that yoga is more effective than medicines to relieve stress.
Incurable diseases can be cured through yoga. Yoga is our ancient method. Today the whole world along with India has adopted Yoga. The credit for this goes to our Prime Minister Shri Narendra Modi. It is he who has played the sting of yoga in the whole world.
We used to cure the biggest diseases through our old methods. Even in today’s time, it is necessary that we follow every recipe of medicine. All our methods are effective in treatment. Every type of treatment is important to us.
MLA Sudhir Singla congratulated Guru Gopal and Alok Arora for establishing such a wonderful ashram. Senior Justice Rachna Gupta, Kapil Gupta, Master Jagannath Ahuja, Ashok Ahuja, Vineet Arora, Rajan Nagpal, Neeru Arora, Neha Sharma and other dignitaries were present with him in the programme.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube