Politics

Sudhir Singla – सेक्टर 66 में विधायक ने किया डेंटल क्लीनिक चेन का शुभारंभ

Sudhir Singla

 

गुरुग्राम। विधायक Sudhir Singla ने सेक्टर-66 क्षेत्र में क्लोव डेंटल क्लीनिक चेन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्लीनिक के संचालक ब्रिगेडियर राजेश मदान, डा. राधिका, डा. शिल्पा, डा. नेहा, निखिल मिश्रा को बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि चाहे कोई क्लीनिक हो या अस्पताल, अपने परिसर में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने पर फोकस होना चाहिए।

कभी किसी मरीज के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे कि उनकी मानसिकता हमारे लिए गलत हो। अस्पताल और क्लीनिक में उपचार के लिए आने वाले हर व्यक्ति को एक विश्वास होता है कि वह जहां उपचार कराने जा रहा है, वहां पर उसकी समस्या, बीमारी का निदान होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक मरीज का अच्छी काउंसलिंग भी करें, ताकि मरीज को बेहतर महसूस हो। मरीज-चिकित्सक के बीच विश्वास का सेतु होना चाहिए।

आधी से ज्यादा बीमारी काउंसलिंग के दौरान खत्म हो जाती है। मरीज को मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी चिकित्सक की होती है। हर चिकित्सक इस क्षेत्र में अपनी बेहतर प्रेक्टिस से मरीजों को लाभ दे।

चिकित्सा को कमाई का जरिया कम और सेवा का जरिया अधिक मनाकर काम करेंगे तो समाज को भी लाभ होगा। विधायक ने कहा कि हम सब इस समाज का एक हिस्सा हैं। सभी एक-दूसरे के पूरक हैं।

गुरुग्राम में जिस तरह से समाजसेवी संस्थाएं चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही हैं, उसी तरह से निजी अस्पतालों, क्लीनिक को भी कुछ समय सेवा के लिए देना चाहिए।

कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला के साथ अभिषेक गुलाटी (मंडल अध्यक्ष), अशोक डबास व स्वाति टंडन (मंडल महामंत्री), कर्मवीर यादव (मंडल सचिव), राजेश यादव (बूथ अध्यक्ष), अशोक पहलवान पूर्व पार्षद विजय गुप्ता (मंडल कोषाध्यक्ष), मिलन शर्मा, राहुल सैनी, राज यादव व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Translated by Google 

Gurugram. MLA Sudhir Singla inaugurated Clove Dental Clinic chain in Sector-66 area. During this, he congratulated the director of the clinic, Brigadier Rajesh Madan, Dr. Radhika, Dr. Shilpa, Dr. Neha, Nikhil Mishra.

On this occasion, MLA Sudhir Singla said that whether it is a clinic or a hospital, the focus should be on providing better medical facilities to the patients coming to their premises.

Never treat a patient in such a way that their mindset is wrong for us. Every person who comes for treatment in the hospital and clinic has a belief that where he is going for treatment, his problem, disease will be diagnosed there.

He also said that the doctor should also do good counseling of the patient so that the patient feels better. There should be a bridge of trust between the patient and the doctor.

More than half of the disease ends during counseling. It is also the responsibility of the doctor to make the patient mentally strong. Every doctor should benefit the patients by his better practice in this field.

If we work by treating medicine as less a means of earning and more as a means of service, then the society will also be benefited. The MLA said that we all are a part of this society. All complement each other.

The way social organizations are working in the field of medicine in Gurugram, in the same way private hospitals and clinics should also be given some time for service.

MLA Sudhir Singla along with Abhishek Gulati (Divisional President), Ashok Dabas and Swati Tandon (Divisional General Secretary), Karmaveer Yadav (Divisional Secretary), Rajesh Yadav (Booth President), Ashok Pehelwan, former councilor Vijay Gupta (Divisional Treasurer), Milan Sharma, Rahul Saini, Raj Yadav and other dignitaries were present.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *