Viral Sach : गुरुग्राम के विधायक Sudhir Singla ने सोमवार को पीएचसी वजीराबाद का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पीएचसी के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कालेज का निर्माण भी युद्ध स्तर पर होगा।
अगले डेढ़ साल में यहां ओपीडी सेवाएं करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य का समुचित विकास किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित संसाधनों में वृद्धि हो रही है।
मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल में जितने विद्यालयों और चिकित्सालयों का निर्माण कराया है, उतना किसी सरकार ने नहीं कराया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से गुरुग्राम में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा हूं। जब भी कोई व्यक्ति किसी तरह की समस्या लेकर हमारे सामने आता है तो मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर उसका निस्तारण कराता हूं।
उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों के मुताबिक विकास कार्यों को भी कराने के प्रति सदैव तत्पर रहता हूं और आगे भी मेरा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
पाटन के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा विधायक सुधीर सिंगला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। विधायक सुधीर सिंगला ने कोविड-19 के वॉलिंटियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है।
चिकित्सकों, एएनएम और सहकर्मियों ने जहां कोरोना काल के दौरान संक्रमित नागरिकों का इलाज करने में अपना अमूल्य योगदान दिया, वहीं अब सभी लोगों को वैक्सीन लगाकर ऐसा सुरक्षा कवच तैयार किया है, जिसको तीसरी लहर नहीं भेद पा रही है।
उन्होंने कहा की कोविड-19 के दौरान सफाई कर्मचारियों की भी अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुधीर सिंगला को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा देकर सम्मानित किया गया।
पीएचसी पर 2 स्प्लिट एसी, 2 विंडो एसी, 50 चेयर, 4 स्टील अलमिरा, 1 कॉमर्शियल आरओ, 8 मैट्रेस, 16 बेड शीट और तकिया, 2 पेशेंट बेड और 8 सिटी आदि संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
उद्घाटन के दौरान सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव, पीएचसी इंचार्ज डॉक्टर अंजुल यादव, मनीष वजीराबाद पार्षद, सुनील मेंबर, हंसराज बोहरा, सूबेदार बलबीर, टीकाराम नंबरदार, जयपाल नंबरदार, रोशन नंबरदार, बलराम मास्टर, विजय पंडित, दीवान सिंह, रघुबीर सिंह, रामबीर पंच, दीपचंद प्रधान, राजपाल उर्फ कालू, महाबीर सिंह, करमबीर एडवोकेट, दीपचंद फौजी, पॉलजीत, राज सिंह, महेंद्र, सज्जन सिंह, प्रदीप, टीकाराम कौशिक, जयबीर मास्टर, विनोद, नवीन, मोहित आदि उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach : Gurugram MLA Sudhir Singla inaugurated PHC Wazirabad on Monday. Speaking on the occasion, he said that with the construction of this PHC, the people of the area would get better health facilities. Along with this, he said that the construction of Sheetla Mata Medical College in Gurugram will also be done on a war footing.
A target has been set to provide OPD services here in the next year and a half.
MLA Sudhir Singla said that under the guidance of Chief Minister Manohar Lal, the state government is doing proper development of the entire state. The resources related to electricity, water, education and medical sector are increasing in the state.
No other government has got the number of schools and hospitals constructed by the Manohar government during its tenure. MLA Sudhir Singla said that with the cooperation of the Chief Minister, development works are being done at a fast pace in Gurugram as well.
He said that I am working dedicatedly for the convenience of the citizens of Gurugram assembly constituency. Whenever a person comes in front of us with any kind of problem, I talk to the administrative officials on the spot and get them resolved.
He said that I am always ready to get the development works done according to the needs of the public and this effort of mine will continue in future also.
MLA Sudhir Singla and Chief Medical Officer were welcomed by tying turban by the people present during Patan. MLA Sudhir Singla honored the volunteers of Kovid-19 by giving mementos. He said that health workers have played an important role during Kovid-19.
While the doctors, ANMs and colleagues made their invaluable contribution in treating the infected citizens during the Corona period, they have now prepared such a protective shield by vaccinating all the people, which the third wave is not able to penetrate.
He said that the sanitation workers have also played an important role during Kovid-19. During the program, MLA Sudhir Singla was honored by giving a sapling as a memento.
Resources like 2 Split AC, 2 Window AC, 50 Chairs, 4 Steel Almirah, 1 Commercial RO, 8 Mattress, 16 Bed Sheet & Pillow, 2 Patient Bed and 8 City etc. have been provided at PHC.
CMO Dr. Virendra Yadav, PHC Incharge Dr. Anjul Yadav, Manish Wazirabad Councilor, Sunil Member, Hansraj Bohra, Subedar Balbir, Tikaram Nambardar, Jaipal Nambardar, Roshan Nambardar, Balram Master, Vijay Pandit, Diwan Singh, Raghubir Singh, Rambir Panch during the inauguration. , Deepchand Pradhan, Rajpal alias Kalu, Mahabir Singh, Karambir Advocate, Deepchand Fauji, Pauljit, Raj Singh, Mahendra, Sajjan Singh, Pradeep, Tikaram Kaushik, Jaybir Master, Vinod, Naveen, Mohit etc were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube