Politics

Sudhir Singla – केंद्र सरकार में हरियाणा से तीन सांसदों को मंत्री बनाकर पार्टी ने दिया बड़ा सम्मान

SUDHIR SINGLA

 

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक Sudhir Singla ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से सांसद चुने गए मनोहर लाल खट्टर, गुडग़ांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 5 सांसदों में से 3 सांसदों को केंद्र में मंत्री बनाकर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री, राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया है। तीनों सांसदों को महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए हैं।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा से केंद्र में तीन मंत्रियों का हरियाणा को विशेष लाभ होगा। यहां के विकास में वे केंद्र की योजनाओं को अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी मजबूती से लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेकर देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। किसानों को सम्मान निधि की किश्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दायित्व संभालने के दूसरे ही दिन फाइल पर साइन किया।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश को चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग, परिवहन, सडक़ मार्ग, रेल मार्ग के मामलों में खूब रफ्तार मिली है। तीसरी योजना में देश अब और भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने गुडग़ांव के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि गुडग़ांव से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को जीत दिलाकर केंद्र की सत्ता में भेजा है।

भाजपा से तीसरी बार वे सांसद बनकर केंद्र की सत्ता में शामिल हुए हैं। अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उन्होंने सदा ही सक्रियता दिखाई है। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस का निर्माण होने के साथ रेवाड़ी में एम्स के निर्माण की आधारशिला रखवायी। अनेकों कार्य पिछले कार्यकाल में हो चुके हैं। जिन पर काम चल रहा है वे अब पूरे हो जाएंगे।

Translated by Google

Gurugram. Gurugram MLA Sudhir Singla has congratulated former Haryana Chief Minister and Karnal MP Manohar Lal Khattar, Gurgaon MP Rao Indrajit Singh and Faridabad MP Krishan Pal Gurjar on becoming ministers at the Center. He said that by making 3 out of 5 MPs from Haryana ministers at the Center, the honor of the state has increased.

MLA Sudhir Singla said that in the cabinet of Prime Minister Narendra Modi, Manohar Lal Khattar has been made Energy and Urban Development Minister, Rao Indrajit Singh has been made Minister of State (Independent Charge) in the Ministry of Statistics and Program Implementation, Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Planning and Minister of State in the Ministry of Culture and Faridabad MP Krishan Pal Gurjar has been made Minister of State in the Ministry of Cooperation. All three MPs have been given important ministries.

MLA Sudhir Singla said that Haryana will get special benefit from three ministers from Haryana at the Center. Like other states, he will strongly benefit the central schemes in the development of Haryana. He said that Prime Minister Narendra Modi has started working to make the country the third largest economy after taking oath for the third time. Prime Minister Narendra Modi signed the file on the second day of assuming office to release the installment of Samman Nidhi to the farmers.

MLA Sudhir Singla said that the country has gained a lot of speed in matters of medical, education, industry, transport, road, rail. The country will now move even further in the third plan. Expressing gratitude to all the workers of Gurgaon, he said that they have sent BJP candidate Rao Indrajit Singh to power at the Center by making him win from Gurgaon.

He has joined the power at the Center by becoming an MP from BJP for the third time. He has always shown activeness regarding development works in his Lok Sabha constituency. Along with the construction of Dwarka Express in Gurugram, the foundation stone was laid for the construction of AIIMS in Rewari. Many works have been done in the last term. The work on which is going on will now be completed.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *