Gurugram

Sudhir Singla – कांस्य पदक जीतकर लौटे अमित सैनी को विधायक सुधीर सिंगला ने किया सम्मानित

sudhir singla

 

Sudhir Singla – गुरुग्राम, राष्ट्रहित विद्यालय की वॉलिंटियर्स ने रोटरी क्लब गुड़गांव सेंट्रल के द्वारा उपलब्ध कराए गए सेनेटरी पैड्स एवं साबुन का सेक्टर 14 की मार्केट में जाकर वहां की मेड सर्वेंट्स को वितरित किए।

यह सामान रोटरी क्लब आफ गुड़गांव सेंट्रल के द्वारा क्षेत्रवार टीमें बनाकर गुरुग्राम में अनेकों जगह पर बांटा जा रहा है।

प्रधान सुभाष वर्मा, महासचिव बीडी पाहुजा प्रधान इलेक्ट दिनेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा यह एक बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट अपने हाथों में लिया गया है और यह उन गरीब औरतों को और नाबालिगों को जो 14 साल से ऊपर हैं और जिनका मासिक धर्म रेगुलर आता है और वह अच्छे सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल नहीं कर पातीं जिसकी वजह से वे बहुत ही गंभीर बीमारियों की शिकार हो जाती है।

उन गरीब महिलाओं एवं नाबालिगों को इन बीमारियों से बचाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने यह फैसला लिया है कि रोटरी के जितने भी जिला हैं या जितनी भी क्लब्स हैं वह अपने-अपने आसपास के स्लम एरियाज के अंदर जाकर के इन गरीब औरतों को सेनेटरी पैड मुफ्त में बाटेंगे।

इस काम को करने के लिए हमारी रोटी क्लब आफ गुड़गांव सेंट्रल ने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली, रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली हाइट्स, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी, और रोटरी क्लब ऑफ रोहतक मेन के साथ मिलकर यह कार्य करना शुरू किया है।

रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव सेंट्रल द्वारा स्लम एरिया सुखराली एनक्लेव में संचालित राष्ट्रहित विद्यालय के नाम से भी यह कार्य 25 सितंबर से वहां पर शुरू कर दिया गया है जिसमें अब तक लगभग 1,500 सैनिटरी नैपकिंस आसपास की स्लम एरिया की औरतें जो घरों में काम करती हैं माई हैं या जो उनके बच्चे हैं 14 साल से ऊपर के उनको वितरित किए जा चुके हैं।

रोटरी क्लब का गुड़गांव सेंट्रल के जो साथी इस कार्य में लगे हुए हैं उनमें रोटेरियन जुगन वर्मा, रोटेरियन विमल यादव, रोटेरियन सुचारू नांगिया, रोटेरियन अस्मिता अग्रवाल, रोटेरियन दिनेश अग्रवाल, रोटेरियन डॉक्टर सुशील गुप्ता, रोटेरियन मानसी खुल्लर, रोटेरियन संजीव अग्रवाल सहित स्कूल की सभी वॉलिंटियर्स हैं।

अभी पूरे गुड़गांव को फिलहाल पांच हिस्सों में बांटा गया है अक्टूबर के अंत तक 5000 सैनिटरी पैड्स बांटने का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रोटरी का यह प्रयास है कि सभी स्लम एरियाज में जागरूकता आए सभी माहवारी के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें गन्दे कपड़े का (अथवा एक ही कपड़े का बार-बार) यूज न करें जरूरतमंद को हाईजीन सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराकर उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।

Translated by Google

Rotary Club – Gurugram, Volunteers of Rashtrahit Vidyalaya went to the market of Sector 14 and distributed sanitary pads and soap provided by Rotary Club Gurgaon Central to the maid servants there.

This material is being distributed by Rotary Club of Gurgaon Central at many places in Gurugram by forming area wise teams.

Principal Subhash Verma, General Secretary BD Pahuja Principal Elect Dinesh Aggarwal said that this is a very good project taken up by Rotary International and it is being provided to those poor women and minors who are above 14 years of age and whose menstruation is regular. And they are not able to use good sanitary pads due to which they become victims of very serious diseases.

To save those poor women and minors from these diseases, Rotary International has decided that all the districts or clubs of Rotary will go inside the slum areas in their respective areas and provide free sanitary pads to these poor women. Will share in.

To do this work, our Rotary Club of Gurgaon Central has started this work in collaboration with Rotary Club of Delhi, Rotary Club of Delhi Heights, Rotary Club of Faridabad NIT, and Rotary Club of Rohtak Main.

This work has also been started in the name of Rashtrahit Vidyalaya, run by Rotary Club of Gurgaon Central in the slum area Sukhrali Enclave, from September 25, in which till now about 1,500 sanitary napkins have been distributed to the women of the nearby slum area who work in the houses. Have been distributed to those who are or their children above 14 years of age.

The friends of Rotary Club Gurgaon Central who are engaged in this work include Rotarian Jugan Verma, Rotarian Vimal Yadav, Rotarian Sucharu Nangia, Rotarian Asmita Agarwal, Rotarian Dinesh Agarwal, Rotarian Dr. Sushil Gupta, Rotarian Mansi Khullar, Rotarian Sanjeev Agarwal and others from the school. All are volunteers.

Currently, the entire Gurgaon has been divided into five parts and a target has been set to distribute 5000 sanitary pads by the end of October. Under the cleanliness campaign, Rotary’s effort is to create awareness in all the slum areas, take special care of cleanliness during menstruation, do not use dirty clothes (or the same clothes again and again) by providing hygiene sanitary pads to the needy. Can be protected from serious diseases.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *