गुरुग्राम : विधायक Sudhir Singla ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मांग की कि पत्रकारों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। क्योंकि इनके परिवार हाई रिस्क पर होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक की इस मांग को सैधांतिक मंजूरी देते हुए इस बारे में शीघ्र फैसला लेने का आष्वासन दिया।
यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विधायक सुधीर सिंगला ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना काल में पेष आ रही दिक्कतों का विस्तार से ब्यौरा दिया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को और चुस्त दुरूस्त तरीके से काम करने के निर्देष देने की मांग की।
विधायक ने बताया कि पिछले काफी समय से ऐसी दिक्कतें आ रही हैं कि कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेड व इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इस स्थिति में स्वास्थ्य अधिकारियों का रवैया टरकाउ ही रहा। उन्होंने कहा कि अब स्थितियां कुछ सुधरी हैं और निजी संस्थान भी कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए आगे आए हैं।
इस बीच उन्होंने वैक्सीनेषन का कार्य और व्यवस्थित तरीके से करवाने की गुजारिष की। उन्होंने बताया कि अभी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लोगों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ऐसी व्यवस्था तैयार करवाने की मांग की कि जिससे 45 वर्श से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीजन की दूसरी डोज व 18 से अधिक आयु के लोगों को पहली डोज लेने में परेषानियां न उठानी पड़े।
विधायक ने कहा कि पत्रकारों का लोगों से सीधा संपर्क होता है और ये हाई रिस्क पर होते हैं। ऐसी स्थिति में इनके परिवार भी उच्च रिस्क पर आ जाते हैं। इसलिए पत्रकारों के परिजनों का भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए।
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों की तुलना में कोरोना के हालातों में सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में जिस तरह से वैक्सीनेषन का विस्तार किया गया उससे स्थितियां और दुरूस्त होंगी। साथ ही उन्होंने मांग की कि वैक्सीनेषन प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को करवाना निष्चित किया जाए ताकि संक्रमण का खतरा कम हो।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधायक को आष्वासन देते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से विचार कर प्राथमिकता के आधार पर फैसला लिया जाएगा। अनिल विज ने माना के कि पत्रकारों के सीधे लोगों से संपर्क में रहने के कारण उनके परिवारजनों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेषन के विस्तार के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।
Translated by Google
Gurugram: MLA Sudhir Singla demanded from the State Health Minister Anil Vij that the relatives of journalists should be given corona vaccine on priority basis. Because their families are at high risk. Giving in-principle approval to this demand of the MLA, the Health Minister assured to take a quick decision in this regard.
MLA Sudhir Singla met Health Minister Anil Vij at PWD Rest House here. He gave a detailed description of the problems being faced during the Corona period and demanded instructions to the health officials to work in a more efficient manner.
The MLA said that such problems have been coming for a long time that patients suffering from corona along with other diseases have to wander for beds and treatment. In this situation, the attitude of the health officials remained the same. He said that now the conditions have improved a bit and private institutions have also come forward for the treatment of corona victims.
Meanwhile, he requested to get the work of vaccination done in a more systematic manner. He told that right now people are facing difficulties in taking the second dose of the vaccine. That’s why demanded to prepare such a system so that people above 45 years of age don’t have to face difficulties in getting second dose of vaccine and people above 18 years of age in first dose.
The MLA said that journalists have direct contact with people and are at high risk. In such a situation, their families also come at high risk. That’s why the family members of journalists should also be vaccinated on priority basis.
The MLA said that the condition of Corona has improved as compared to the previous days. In the coming days, the way the vaccination was expanded, the situation will be further improved. At the same time, he demanded that it should be ensured that people of every age group get vaccinated so that the risk of infection is reduced.
While assuring the MLA, Health Minister Anil Vij said that a decision will be taken on priority basis after considering it seriously. Anil Vij agreed that due to journalists being in direct contact with people, their family members are more at risk of getting infected. He said that work is being done in a phased manner to expand vaccination.
Follow us on Facebook