Viral Sach – गुरुग्राम : Sudhir Singla – कोरोना महामारी के बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ सरकार द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति को लेकर दुकानदारों, व्यापारियों ने विधायक सुधीर सिंगला से यह समय शाम 5 बजे तक बढ़वाने की गुहार लगाई है।
क्योंकि कम समय होने की वजह से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। व्यापारियों को विधायक ने आश्वासन दिया कि इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे।
व्यापारियों की मांग पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि उनकी मांग को दरकिनार नहीं किया जाएगा। वे सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में हर वर्ग प्रभावित हुआ है।
राशन, दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही हैं। इसका नुकसान जरूर हुआ, लेकिन कोरोना को हराने के लिए यह जरूरी भी था। दुकानदारों ने इसमें पूरा सहयोग दिया। अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई है तो इसका लाभ भी दुकानदारों को होना चाहिए। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील भी की कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
इसलिए अपने संस्थानों, दुकानों में कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। मास्क खुद लगाएं और ग्राहकों को भी प्रेरित करें। बिना मास्क के दुकानों में किसी को प्रवेश ना करने दें। इससे खुद का व दूसरों का बचाव होगा।
सभी के सेनिटाइजर से या फिर साबुन-पानी से हाथ धुलवाएं। विधायक सुधीर सिंगला ने आमजन को भी यही संदेश दिया कि जब तक जरूरी ना हो, बाजारों में व्यर्थ जाने से बचें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सरकार ने हर स्तर पर व्यापक प्रयास और प्रबंध किए हैं। सब प्रबंध जनहित के लिए ही हैं। नई योजनाएं भी शुरू की, ताकि इस महामारी में किसी व्यक्ति की संसाधनों के अभाव में जान न जाए।
ऑक्सीजन समेत अन्य संसाधनों की जरूरतों को पूरा करके प्रदेशवासियों को सहायता पहुंचाई है। सरकार के साथ पार्टी ने अपने स्तर पर भी कोरोना संक्रमितों को खाना पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की। जो कि निरंतर जारी है।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Sudhir Singla – Shopkeepers, traders asked MLA Sudhir Singla to extend this time till 5 pm, regarding the government’s permission to open shops from 7 am to 12 noon, with the process of unlocking amid the Corona epidemic. has requested.
Because due to less time, the crowd in the markets is increasing. The MLA assured the traders that he would talk to the government for this.
On the demand of traders, MLA Sudhir Singla said that their demand will not be ignored. They will put this proposal before the government. He said that every section has been affected during the Corona pandemic.
Except ration, medicine shops, all other shops remained closed. It definitely caused damage, but it was also necessary to defeat Corona. The shopkeepers gave full cooperation in this. Now that the unlock process has started, shopkeepers should also benefit from it. He also appealed to all the traders that the corona pandemic is not over yet.
That’s why follow the rules of Corona completely in your institutions, shops. Apply the mask yourself and inspire the customers too. Do not allow anyone to enter the shops without a mask. This will protect yourself and others.
Wash hands with everyone’s sanitizer or with soap and water. MLA Sudhir Singla also gave the same message to the general public that unless necessary, avoid going to the markets in vain.
He said that the government has made extensive efforts and arrangements at all levels to defeat the corona pandemic. All arrangements are for public interest only. New schemes were also started, so that no one dies in this pandemic due to lack of resources.
Help has been provided to the people of the state by fulfilling the needs of other resources including oxygen. Along with the government, the party at its own level also started the process of providing food to the corona infected. which continues unabated.
Follow us on Facebook