गुरुग्राम। Sudhir Singla – गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान विधायक ने उन्हें चुनाव में अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए प्रेरित किया।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह काफी मजबूत स्थिति में हैं। ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर वे कह सकते हैं कि इस बार उनकी जीत के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। हर बार वे पहले से अधिक वोट लेकर चुनाव में जीत दर्ज करते हैं। इस बार और बड़ी जीत उनकी होगी।
विधायक ने कहा कि साफ छवि, ईमानदारी नेता के रूप में राव इंद्रजीत सिंह की पहचान है। केंद्र सरकार में उन्हें उचित सम्मान भी मिलता है। हर बार वे मंत्री पद पर विराजमान किए जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी से लगातार तीसरी बार वे गुडग़ांव लोकसभा सीट से जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत ङ्क्षसह की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जिस तरह से अब तक कार्र्य करता आया है, उसी तरह से चुनाव संपन्न होने तक काम करे। हमें जीत से पहले जश्न ना मनाकर जीत को बड़ा बनाना है। यह सब हम सब कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही सफल होगा।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जिस तरह से गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में केंद्र सरकार की योजनाओं से अनेेकों विकास के काम हुए हैं, उसके आधार पर हरियाणा की सभी 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में जनता डालने जा रही है। साथ ही करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भी रिकॉर्ड जीत होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की जनता 400 सीटों से अधिक सीटें देगी और केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी। आम और गरीब आदमी के हित में अनेक योजनाएं चलाकर केंद्र सरकार ने लोगों को सहूलियत दी है। हर वर्ग के हित में योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार ने शुरू कर रखी हैं। इसलिए देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास जता रही है।
विधायक ने कहा कि वे स्वयं जनता के बीच रहे हैं। संगठन की ओर से उन्हें राजस्थान में भेजा गया। वहां जनता से मिलकर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सभी का पूर्ण विश्वास है। ऐसे में सरकार बनने में किसी तरह की कोई बाधा नहीं है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, अजीत भारद्वाज, प्रियवर्त कटारिया, धर्मेंद्र बजाज, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, निवर्तमान पार्षद सुभाष सिंगला, मनीष वजीराबाद, धर्मवीर बाघोरिया, प्रवेश बागोरिया, कर्मवीर यादव, सज्जन सिंह, आशीष गुप्ता, सूरज गोयल, प्रवीन सिंगला, सिद्धार्थ भाटिया, महेश सरपंच, कुंजल राठौर, पुरु आजाद, नीरज यादव, अश्वनी, दिनेश यादव, नीरज यादव, सुनील घोड़ारोप, नरेश, वीरेंद्र, भगत कटारिया, पार्षद अनूप सिंह, संजय, मंगत राम बागड़ी, परमिंदर कटारिया, योगेंद्र सारवान, हेमन्त कुमार, योगेश खटाना, मनीष कुमार, विजय झा, चंचल शर्मा, चांद किरण सारवान, सुशीला शर्मा, पुष्पा कुलदीप यादव, निवर्तमान पार्षद धर्मवीर, निवर्तमान ब्रह्म यादव, अश्वनी शर्मा, आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल, रोहित कुमार, मोहित कुमार, दलीप साहनी, वीरेंद्र यादव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक सुधीर सिंगला ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से चुनाव में मिलने वाली जिम्मेदारियों का बेहतरी से निर्वहन करने की बात कही।
Translated by Google
Gurugram. Sudhir Singla – Gurgaon MLA Sudhir Singla held a meeting of his workers regarding the Lok Sabha elections. A large number of workers attended the meeting. During this, the MLA motivated them to cast maximum votes in the elections.
MLA Sudhir Singla said that Rao Inderjit Singh, the Bharatiya Janata Party candidate from Gurgaon Lok Sabha constituency, is in a very strong position. On the basis of ground reports, he can say that this time all the records of his victory will be broken. Every time he wins the election by taking more votes than before. This time he will have a bigger victory.
The MLA said that clean image, honesty is the identity of Rao Inderjit Singh as a leader. He also gets due respect in the central government. Every time he is appointed to the post of minister. For the third consecutive time from the Bharatiya Janata Party, he will make a hat-trick by winning from the Gurgaon Lok Sabha seat.
He said that to make the victory of Rao Inderjit Singh historic, every worker of the Bharatiya Janata Party should work in the same way till the elections are over, as they have been working till now. We have to make the victory big by not celebrating before the victory. All this will be successful only with the hard work of all of us workers.
MLA Sudhir Singla said that on the basis of the way many development works have been done in the whole of Haryana including Gurugram through the schemes of the Central Government, the people are going to put all the 10 seats of Haryana in the bag of the Bharatiya Janata Party. Along with this, Chief Minister Naib Singh Saini is also going to have a record victory from the Karnal assembly seat.
He said that the people of the whole country will give more than 400 seats to Prime Minister Narendra Modi and a strong government will be formed at the center. The central government has given convenience to the people by running many schemes in the interest of the common and poor man. The central and state governments have started schemes in the interest of every section. That is why the people of the country are expressing faith in Prime Minister Narendra Modi.
The MLA said that he himself has been among the people. He was sent to Rajasthan on behalf of the organization. After meeting the people there, it became clear that everyone has full faith in Prime Minister Narendra Modi. In such a situation, there is no obstacle in forming the government.
On this occasion, Mandal President Abhishek Gulati, Ajit Bhardwaj, Priyavart Kataria, Dharmendra Bajaj, outgoing Mayor Madhu Azad, outgoing councilor Subhash Singla, Manish Wazirabad, Dharamveer Baghoria, Pravesh Bagoria, Karamveer Yadav, Sajjan Singh, Ashish Gupta, Suraj Goyal, Praveen Singla, Siddharth Bhatia, Mahesh Sarpanch, Kunjal Rathore, Puru Azad, Neeraj Yadav, Ashwani, Dinesh Yadav, Neeraj Yadav, Sunil Ghorarop, Naresh, Virendra, Bhagat Kataria, Councilor Anoop Singh, Sanjay, Mangat Ram Bagdi, Parminder Kataria, Yogendra Sarwan, Hemant Kumar, Yogesh Khatana, Manish Kumar, Vijay Jha, Chanchal Sharma, Chand Kiran Sarwan, Sushila Sharma, Pushpa Kuldeep Yadav, outgoing councilor Dharamveer, outgoing Brahm Yadav, Ashwani Sharma, RP Singh, Kapil Agarwal, Rohit Kumar, Mohit Kumar, Dalip Sahni, Virendra Yadav and many other workers were present. MLA Sudhir Singla asked all the leaders and workers to discharge the responsibilities given to them during the elections in a better manner.