गुरुग्राम : Surajpal Ammu – हरियाणा में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं 20 राज्यो के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ। जिसमें संगठन विस्तार हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।
मुख्य रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण हो इस विषय को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के द्वारा कहा गया कि हम जाति जाति देखकर आरक्षण नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि किसी भी समाज के या जाति का व्यक्ति हो, उसे उसके आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ मिले। करणी सेना भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है। जिसकी शुरुआत राजस्थान से 2006 में हुई थी।
सूरजपाल अम्मू जी की अध्यक्षता में देशहित और समाज कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए। करणी सेना का गठन किया गया। श्री अम्मू ने बताया हम भारत को खुशहाल रखना चाहते हैं। समृद्ध सनातन संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखना। हम किसी विशेष वर्ग जाति समाज के लिए काम नहीं करते।
बल्कि देश के हर वर्ग के लिए संगठन काम करता है। हर करने की की इच्छा शक्ति रखते हैं युवा गरीब और विधवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्कूल कॉलेज और विद्यालयों के लिए प्रयोजन ढूंढना, जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं के लिए रहने की जगह उपलब्ध कराना। देश के लोगों को आध्यात्मिक मानसिक एवं शैक्षणिक रूप से समृद्ध बनाना है।
करणी सेना रजिस्टर्ड संस्था हैं, करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता आज गुरुग्राम के होटल क्रॉउन प्लाजा सेक्टर 29 मैं उपस्थित हुए। जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, गोवा सहित 20 राज्यों के सक्रिय प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे जिस में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Translated by Google
Gurugram: Surajpal Ammu – A two-day training camp for national office bearers and state presidents of 20 states started in Haryana. In which many important decisions were taken for the expansion of the organization.
Many points were discussed mainly on the issue of reservation on economic basis and it was said by Surajpal Ammu, National President of the organization that we do not want reservation on the basis of caste. We want that a person belonging to any society or caste should get the benefit of reservation on the basis of his economic status. Karni Sena is the largest social organization in India. Which started in 2006 from Rajasthan.
Keeping the country’s interest and social welfare paramount under the chairmanship of Surajpal Ammu ji. Karni Sena was formed. Shri Ammu told that we want to keep India prosperous. Upholding the values of the rich Sanatan culture. We do not work for any particular class caste society.
Rather, the organization works for every section of the country. We have the will to do everything, to find purpose for schools, colleges and schools, to provide employment for youth, poor and widows, to provide living space for needy children, women. To make the people of the country spiritually, mentally and educationally prosperous.
Karni Sena is a registered organization, hundreds of workers of Karni Sena were present today at Hotel Crowne Plaza Sector 29, Gurugram. In which active state and national office bearers of 20 states including Madhya Pradesh, Gujarat, Uttar Pradesh, Bihar, Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, West Bengal, Chandigarh, Jammu Kashmir, Jharkhand, Delhi, Goa were present in which they were mainly present.
Follow us on Facebook