Viral Sach : Surajpal Ammu – आज शहीद सूबेदार कुमार पाल सिंह राघव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक राजकीय विद्यालय भोंडसी स्कूल के प्रांगण में 73 वा गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज पाल अम्मू वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा ओलंपिक संघ व राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर सुंदर सिंह राघव, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित व नितिन गुप्ता 95 बटालियन बीएसएफ रहे।
प्रधानाचार्य श्याम राघव ने बताया कि स्कूल ने पिछली बार कैप्टन रैंक के लोगों को सम्मानित किया था। इस बार गांव के 45 रिटायर्ड सूबेदार सैनिकों को सम्मानित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम में गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने अपनी भागीदारी दी। स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंडसी व द्वितीय स्थान अरावली विद्यानिकेतन भोंडसी ने प्राप्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ श्याम राघव ने भारतीय संविधान के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि आजादी हमें सैनिकों के बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें आतम विश्लेषण करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सूरजपाल अम्मू ने सभी शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम सैनिकों की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा उन्होंने संविधान निर्माताओं को भी नमन किया।
स्कूल में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने गांव में एक कमेटी को ₹151000 की राशि दी और कहा कि यह कमेटी आगे गांव में खेलों का आयोजन करेगी। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के राजेश राघव, राघव राम, किशन राघव, राजेश राघव, लोकेश शर्मा जी उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Surajpal Ammu – Today, the 73rd Republic Day was celebrated with great fanfare in the premises of Shaheed Subedar Kumar Pal Singh Raghav Government Senior Secondary Government School, Bhondsi School.
The chief guest of the program was Suraj Pal Ammu, Vice President Haryana Olympic Association and National President Karni Sena, Brigadier Sundar Singh Raghav, awarded with Ati Vishisht Seva Medal and Nitin Gupta, 95 Battalion BSF as special guests.
Principal Shyam Raghav told that the school had honored the people of Captain rank last time. This time 45 retired subedar soldiers of the village were honoured.
Children from government and private schools participated in the colorful programme. Government Girls Senior Secondary School Bhondsi got the first place in the cultural program of the school and Aravalli Vidyaniketan Bhondsi got the second place.
School Principal Dr. Shyam Raghav threw light about Indian constitution and said that we got freedom after the sacrifices of soldiers and to maintain freedom we should keep on introspecting.
Remembering all the martyrs, Honorable Surajpal Ammu, the chief guest of the program, said that we are breathing in the open air because of the soldiers and he also bowed down to the makers of the constitution.
To promote sports in the school, he gave an amount of ₹ 151000 to a committee in the village and said that this committee would further organize sports in the village. On this occasion, Rajesh Raghav, Raghav Ram, Kishan Raghav, Rajesh Raghav, Lokesh Sharma of the School Management Committee were present.
Follow us on Facebook
Follow us Youtube