Gurugram

Surya Dev Nakharola – सेवाभाव की सोच होने से ही होती है सेवा संभव

Surya Dev Nakharoula

 

मानेसर : Surya Dev Nakharola – कोरोना महामारी वायरस ने दुनिया में तबाही मचाई हुई है। कोरोना महामारी के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा कोरोना जांच के लिए प्रदेश में प्रतिदिन अलग – अलग स्थानों पर फ्री कैंप लगाए जा रहे फ्री।

समाज सेवी सूर्य देव नखरौला ने बताया की इसी क्रम में डॉक्टर संदीप पीएचसी कासन के नेतृत्व में नखरौला गांव के खेल स्टेडियम में फ्री जांच कैंप का आयोजन हुआ।

डॉक्टर संदीप के निर्देशानुसार कैंप में जांच करवाने आने वाले हर व्यक्ति ने सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन किया। गांव वालों ने बढ़ चढ़कर कैंप में पहुंचकर जांच कराई।

दिन भर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी क्रमशः एमपीएचडब्ल्यू सुधीर, लैब टेक्नीशियन तेजिंदर, आशा वर्कर्स उषा, अनीता व रेखा, स्टेडियम वर्कर्स राजकुमार व सुनील सभी ने कड़ी मेहनत और लगन से बहुत अच्छा कार्य किया। अपनी ड्यूटी पूरी लगन, निष्ठा व समर्पण भाव से निभाई।

दिन भर खेल स्टेडियम में अपनी वॉलिंटियर सेवाएं देने हेतु उपस्थित रहे समाज सेवी सूर्य देव यादव व लक्ष्मण सरपंच ने व्यवस्था बनाने कोरोना महामारी से बचाव के सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने, यह सुनिश्चित करवाने की सभी ने अच्छी तरह से मास्क पहना हुआ है, 2 गज की दूरी बनाई हुई हैं और हाथों को सही से सैनिटाइज किया गया है, अन्य सभी तरह की जरूरी व्यवस्था आदि बनाने में व जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाने के लिए दिन भर कैंप में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य विभाग को अपनी निस्वार्थ सेवाएं दी।

पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग के साथ वॉलिंटियर्स कार्य किया। सूर्य देव ने आगे बताया की यदि व्यक्ति के सोच में सेवाभाव हो तभी समाज सेवा कर पाना संभव होता है अन्यथा नहीं। कैंप में जांच करवाने आने वाले सभी व्यक्तियों ने व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग दिया। 250 लोगों के सैंपल लिए गए।

इनमें तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाऐ गये जिन्हें दवाइयां का जरूरी किट व जरूरी हिदायतें भी दी गई। सूर्य देव ने आगे कहा कि जिन्हें छोटे-मोटे खांसी जुखाम बुखार के लक्षण है उन सभी को चाहिए की जहां कहीं भी आसपास में सरकार द्वारा फ्री जाचं कैंप लगाये जा रहे हैं वहां पहुंचकर अपनी व परिवार की कोरोना जांच अवश्य करानी चाहिए जिससे समय पर उचित सावधानी बरती जा सके।

Translated by Google

Manesar: Surya Dev Nakharola – Corona epidemic virus has caused havoc in the world. In order to control the outbreak of Corona epidemic, free camps are being organized by the government every day at different places in the state for Corona investigation.

Social worker Surya Dev Nakharola told that in this sequence a free investigation camp was organized at the sports stadium of Nakharoula village under the leadership of Dr. Sandeep PHC Kasan.

As per the instructions of Dr. Sandeep, every person who came to the camp to get tested followed all the rules issued by the government to prevent corona. The villagers rushed to the camp and got the investigation done.

On behalf of the Health Department, the employees on duty throughout the day, MPHW Sudhir, Lab Technician Tejinder, Asha workers Usha, Anita and Rekha, Stadium workers Rajkumar and Sunil, respectively, all did a great job with hard work and dedication. He performed his duty with full devotion, dedication and devotion.

Social worker Surya Dev Nakharola and Laxman Sarpanch, who were present throughout the day to provide their volunteer services at the sports stadium, made arrangements to follow all the guidelines issued by the government to prevent the corona epidemic, to ensure that everyone wore masks well. Has been done, 2 yards distance has been maintained and hands have been properly sanitized, making all other necessary arrangements etc. Gave.

Volunteers worked with the health department throughout the day. Surya Dev further told that it is possible to do social service only if there is service in the thinking of a person, otherwise not. All the people who came to the camp to get the test done gave full cooperation in maintaining the system. Samples of 250 people were taken.

Of these, three persons were found to be corona positive, who were also given necessary kit of medicines and necessary instructions. Surya Dev further said that all those who have symptoms of minor cough, cold and fever should get themselves and their family tested for corona by reaching wherever free check-up camps are being organized by the government in the vicinity, so that proper treatment can be done on time. Caution can be taken.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *