Viral Sach :- मानेसर, समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी सूर्य देव नखरौला ने पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कर मनाया पृथ्वी दिवस। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाती है। भारत समेत करीब 195 से ज्यादा देशों में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने साल 1970 में इसकी शुरुआत की थी।
सूर्य देव ने कहा कि कुछ पेड़ हम भी लगा दें, धरती मां को बचाने के लिए, क्योंकि धरती मां ने अपनी पूरी जिन्दगी लगा दी, हमारा बोझ उठाने के लिए। सूर्य देव ने अपने संदेश ने कहा के हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि या अन्य शुभ अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। यदि हर व्यक्ति साल में एक पौधा भी लगाए तब भी हमारी धरती हरी-भरी हो सकती है और तभी हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए यहां पर जीना संभव हो पाऐगा। पृथ्वी दिवस पर हम सभी को प्रकृति का संरक्षण करने का संकल्प भी लेना चाहिए।
Leave your comment