Viral Sach – गुरुग्राम : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के Sushant Lok क्षेत्र में राम नाम के ध्वजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के तहत निकाली गई इस शोभा यात्रा का हर किसी ने स्वागत किया।
शोभा यात्रा में शामिल लोग राम धुन पर नाचते-गाते नजर आए। इस शोभा यात्रा में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बोधराज सीकरी और समाजसेवी और भाजपा नेता अनिल यादव का अहम योगदान रहा।
इस दौरान सुशांत लोक क्षेत्र के अग्रणी लोग पूर्व सरपंच सतीश यादव, पार्षद आरती यादव, पीएन सिंह, अनिल यादव, संजय टंडन, विष्णु खन्नाभी यात्रा में शामिल हुए और भगवान राम को नमन किया।
इसी मौके पर समाजसेवियों में मानव बंसल, चारों कीर्ति, सुरेश अग्रवाल, दीपक वर्मा, राजीव छाबड़ा, जगदीश अग्रवाल, समेत यात्रा में शामिल महिलाओं में काफी जोश दिखा। इस शोभ यात्रा में अनेक झांकियां भी सजाई गई। सबसे सुंदर भगवान राम की झांकी नजर आई।
राह चलते लोगों ने अपने मोबाइल में इन ऐतिहासिक पलों को कैद किया। शोभा यात्रा में शामिल अन्य झांकियों की छटा भी मनोहारी थी। यात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथों में राम-नाम के ध्वज थे।
जय श्री राम के जयकारे करते हुए महिलाएं, पुरुष और बच्चे श्रद्धा का माहौल बना रहे थे। अपने निवास के सामने ही श्री बोधराज सीकरी द्वारा श्रद्धालुओं के जल-पान की व्यवस्था की गई थी। श्री बोधराज सीकरी ने कहा कि भगवान राम के भव्य राम मंदिर के निर्माण को हम सबका सहयोग जरूरी है।
अपने सामर्थ अनुसार सबको दान देना है, ताकि पूरे देशवासियों को गर्व की अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब राम लला एक भव्य मंदिर में विराजेंगे।
अयोध्या नगरी के साथ-साथ पूरे देश की यह मंदिर शान होगा। उन्होंने गुरुग्राम समेत देशवासियों से अनुरोध किया है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के पदचिन्हों पर चलकर हमें उसी तरह की मर्यादा अपने जीवन में भी कायम करनी चाहिए।
21वीं सदी में हम सब ऐसा करेंगे तो हमारा समाज और अधिक उन्नति करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को मजबूती दी है, वह एक मील का पत्थर है। ना तो पहले ऐसे काम कभी हुए और ना ही भविष्य में हो सकते हैं।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: A procession was taken out with flags named Ram in Sushant Lok area of Millennium City Gurugram. Everyone welcomed this Shobha Yatra taken out under Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Nyas Nidhi Samarpan Abhiyan.
People involved in the Shobha Yatra were seen dancing and singing on Ram Dhun. Famous industrialist and senior BJP leader Bodhraj Sikri and social worker and BJP leader Anil Yadav played an important role in this procession.
During this, the leading people of Sushant Lok Kshetra, former Sarpanch Satish Yadav, Councilor Aarti Yadav, PN Singh, Anil Yadav, Sanjay Tandon, Vishnu Khanna also participated in the yatra and bowed down to Lord Ram.
On this occasion, social workers including Manav Bansal, Charon Keerti, Suresh Agarwal, Deepak Verma, Rajeev Chhabra, Jagdish Agarwal, showed a lot of enthusiasm among the women involved in the yatra. Many tableaus were also decorated in this procession. The most beautiful tableau of Lord Ram was seen.
On the way, people captured these historical moments in their mobiles. The hue of other tableaux involved in the Shobha Yatra was also beautiful. All the people involved in the yatra had Ram-Naam flags in their hands.
Women, men and children were creating an atmosphere of reverence while chanting Jai Shri Ram. In front of his residence, arrangements were made by Shri Bodhraj Sikri for drinking water for the devotees. Mr. Bodhraj Sikri said that the cooperation of all of us is necessary for the construction of the grand Ram temple of Lord Ram.
Everyone has to donate according to their ability, so that the entire countrymen feel proud. He said that the day is not far when Ram Lalla will sit in a grand temple.
Along with the city of Ayodhya, this temple will be the pride of the whole country. He has requested the countrymen including Gurugram that following the footsteps of Maryada Purushottam Shriram ji, we should maintain the same dignity in our lives as well.
If we all do this in the 21st century, then our society will progress more. He said that the way Prime Minister Narendra Modi has strengthened the country, it is a milestone. Such things have never happened before, nor can they happen in the future.
Follow us on Facebook