Gurugram

रविवार को स्वास्तिक संस्था ने लगाया पहला Blood Donation Camp, 221 यूनिट रक्तदान

blood donation camp 1

 

Viral Sach – गुरुग्राम। हाल ही में अस्तित्व में आई सामाजिक संस्था स्वास्तिक की ओर से रविवार को Blood Donation Camp लगाकर समाजसेवा की शुरुआत की। पंच तत्व सेवा का ध्येय लेकर संस्था का गठन किया गया है।

हालांकि इस संस्था के पदाधिकारी वर्ष 2016 से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करते आ रहे हैं। संस्था की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित पहले ही शिविर में 221 से भी अधिक यूनिट रक्त दान हुआ।

यहां पुराना रेलवे रोड स्थित राजवंशी होटल में यह शिविर लगाया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर अतिथि गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, लाडवा के पूर्व विधायक पवन सैनी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व निजी सचिव शिव कुमार पारिक के सुपुत्र दिनेश चंद्र बॉबी पारिक, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता राज निर्भीक, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी पिंटू, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, सीएम विंडो एवं रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल, एक्ट्रेस एवं फैशन डिजायनर रोचिका अग्रवाल, डा. अंबेडकर सभा के प्रधान रतनलाल, पंजाबी बिरादरी सभा के प्रधान डा. सुभाष खन्ना, पार्षद सुभाष सिंगला, एडवोकेट हरींद्र, सुभाष राठौर ने शिरकत की।

 

blood donation camp 2

 

इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि संस्था का जो नाम स्वास्तिक है, उसी से संस्था का काम भी साबित होता है। द्रोण नगरी में नई संस्था के उदय पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह से समाजसेवा में लगे रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पहले ही सभी सदस्यों ने रक्त दान के साथ पर्यावरण सुधार के लिए काफी काम किया है। समाजसेवा के क्षेत्र में गुरुग्राम महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
पूर्व विधायक लाडवा पवन सैनी ने कहा कि गुरू द्रोणाचार्य की धरती गुरुग्राम में आकर उन्हें अच्छा लगा।

यहां के सामाजिक लोगों के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां लोग काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वे समाज के लिए कुछ बेहतर काम करें, ताकि समाज में लोगों को सहायता मिल सके। रक्त दान तो अपने आप में बहुत पुण्य का काम है।

स्वास्तिक संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी ने कहा कि पंच तत्व सेवा (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) का ध्येय लेकर संस्था का गठन किया गया है। इन सबकी हम हकीकत में कमी महसूस कर रहे हैं। पंच तत्वों के बिना हमारा जीवन शून्य है। इसलिए इनका संरक्षण बहुत जरूरी है।

इन्हीं पांच तत्वों से हमारे शरीर की रचना हुई है। अपना जीवन संरक्षित करने के लिए इनका संरक्षण बहुत जरूरी है। संरक्षक सुमेर सिंह तंवर ने कहा कि समाजसेवा का कोई रूप नहीं होता। वह किसी भी सूरत में किसी भी जगह पर की जा सकती है। हम सबका प्रयास यही रहना चाहिए कि हमारे द्वारा किए जाने वाले कार्यों से कोई आहत ना हो।

संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल व महासचिव राजेश सैनी ने कहा कि स्वास्तिक संस्था का गठन करने का उद्देश्य पांच तत्वों को पोषित करना है। हमें मिलकर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश को बेहतर बनाना होगा। स्वच्छता रखकर, पर्यावरण साफ रखकर, पानी की बचत करते हुए सर्वसमाज को भी इसके लिए जागृत करना है।

संस्था के सदस्य हितेश सैनी, जय अत्री, मनोज तंवर, शिव मौर्या, कर्मजीत, अमित सैनी, मनु सिंह, विक्रम सैनी, विशु, रेखा सैनी, नीलम सैनी, जय सैनी, लखन अरोड़ा, विकी कटारिया समेत काफी सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram. Started social service by organizing a blood donation camp on Sunday on behalf of Swastik, a social organization that came into existence recently. The organization has been formed with the aim of serving five elements.

Although the office bearers of this organization have been actively working in the field of social service since 2016. More than 221 units of blood were donated by the organization in the very first camp dedicated to former Prime Minister late Atal Bihari Vajpayee.

Here this camp was organized at Rajvanshi Hotel located on Old Railway Road. Gurugram MLA Sudhir Singla, former Ladwa MLA Pawan Saini, Dinesh Chandra Bobby Pareek, son of Shiv Kumar Pareek, former private secretary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, former MP Dr. Sudha Yadav, senior BJP leader Raj were the guests at the inauguration of the camp. Nirbheek, former Deputy Speaker Gopichand Gehlot, Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal, BJP Yuva Morcha president Sarvpriya Tyagi Pintu, former Deputy Mayor Parminder Kataria, CM Window and Railway Advisory Committee member Amit Goyal, actress and fashion designer Rochika Aggarwal, Dr. President of Ambedkar Sabha Ratanlal, President of Punjabi Biradari Sabha Dr. Subhash Khanna, Councilor Subhash Singla, Advocate Harindra, Subhash Rathore attended.

On this occasion, MLA Sudhir Singla said that the work of the organization is also proved by the name of the organization which is Swastik. Giving best wishes on the rise of the new organization in Drona Nagri, he inspired them to be engaged in social service in the same way.

He said that already all the members have done a lot of work for environmental improvement with blood donation. Gurugram holds an important place in the field of social service.
Former MLA Ladwa Pawan Saini said that he felt good after coming to Gurugram, the land of Guru Dronacharya.

The people here are more engaged in work than what I had heard about the social people here. He said that it is the duty of social and religious organizations to do some good work for the society, so that people in the society can get help. Blood donation is an act of great virtue in itself.

Banwari Lal Saini, patron of the Swastik Sanstha, said that the organization has been formed with the aim of serving five elements (earth, water, fire, air and sky). We are missing all of these in reality. Without five elements our life is zero. That’s why their protection is very important.

Our body is made up of these five elements. To preserve their life, their protection is very important. Patron Sumer Singh Tanwar said that there is no form of social service. It can be done in any case at any place. The effort of all of us should be that no one should be hurt by the work we do.

Founder President Raj Saini Bisarwal and General Secretary Rajesh Saini said that the purpose of forming Swastik Sanstha is to nurture five elements. Together we have to improve earth, water, fire, air and sky. By keeping cleanliness, keeping the environment clean and saving water, the whole society has to be awakened for this.

Follow us on Facebook 

Read More News

 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *