Viral Sach : Aam Admi Party (आप) के गठन के साथ ही गुरुग्राम में सक्रिय अभय जैन अधिवक्ता की ओर से आयोजित समारोह में आप के राष्ट्रीय नेताओं ने हरियाणा फतह की हुंकार भरी।
आप नेताओं ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के साथ हरियाणा में मनाई गई खुशी बताती है कि यहां लोगों में आप के प्रति आस्था जगी है। समारोह में अभय जैन अधिवक्ता के बुलावे पर पहुंचे नेताओं ने उनके सम्मान में कशीदे भी पढ़े। साथ ही भव्य समारोह की सराहना भी की।
आप नेता अभय जैन अधिवक्ता की ओर से यहां एमजी रोड स्थित कोरस बैंकट हॉल में समर्थक समागम समारोह आयोजित किया गया। अपने संबोधन में डा. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के प्रमुख शहरों गुरुग्राम व फरीदाबाद के नाम से शुरुआत करते हुए कहा कि सरकारों ने इन दोनों शहरों को बर्बाद कर दिया है।
यहां ना तो यातायात व्यस्थित है। बरसात में ये शहर समुंद्र बन जाते हैं। ऐसे में सवाल उठते हैं कि करोड़ों रुपये विकास के नाम पर जो लगाने का दावा किया जा रहा है, वह कहां लगाए गए हैं। सांसद डा. गुप्ता ने कहा कि गुरुग्राम में तो सरकारी अस्पताल तक नहीं हैं, लेकिन सरकार के संरक्षण में अनेक प्राइवेट अस्पताल फल-फूल रहे हैं।
देश में सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य हरियाणा है। यहां नौकरियों के लिए रिश्वत सीएम कार्यालय तक पहुंचती है। उन्होंने पंजाब में आप की सरकार से एसवाईएल व राजधानी के मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की पूर्व में केंद्र, पंजाब और हरियाणा में सरकार रही है। तब इन्हें एसवाईएल का मुद्दा याद नहीं आया।
हमारा 75 फीसदी पानी पाकिस्तान जा रहा है, भारत सरकार उसे रोक नहीं पा रही। उनकी नीयत सही नहीं है। ये जाति-धर्म में उलझाकर अपनी राजनीति करते हैं। राज्य सभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने ऐलान किया कि साल 2024 में आप की सरकार बनने पर एक साल के भीतर एसवाईएल का मुद्दा भी सुलझाएंगे और राजधानी चंडीगढ़ पर भी फैसला कर देंगे।
गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत हरियाणा के सभी जिलों का विकास पूरी योजना के साथ किया जाएगा। गुरुग्राम को हकीकत में ही मिलेनियम सिटी बनाएंगे। आप की जन्म भ्रष्टाचारी व्यवस्था से लडऩे को हुआ है।
आप ने शुरू की है अलग तरह की राजनीति : पंकज गुप्ता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुरुग्राम व फरीदाबाद के प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि आप एक आंदोलन से बनी पार्टी है। कीचड़ साफ करने को कीचड़ में उतरना जरूरी था। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने इस पर निर्णय लिया। जब चुनाव आए तो गरीब लोगों ने धन बल, बाहु बल को हराकर दिखा दिया कि आम आदमी की ताकत क्या होती है। यह अलग तरह की राजनीति है।
अण्णा आंदोलन से ही जनता में उम्मीदें जगी थी कि कुछ बदलाव जरूर होगा। सबकी जो उम्मीदें थी वो पूरी हुई। श्री गुप्ता ने कहा कि 8 साल में सबको समझ आ गया है कि सरकार की नीयत साफ हो तो कुछ भी काम करना मुश्किल नहीं है। यह आम आदमी की ही ताकत है कि बड़ी पार्टियां छोटी पार्टी से डरकर भाग रही हैं।
पूरा देश बदलाव की सोच रहा है: अभय जैन
कार्यक्रम में बोलते हुए अभय जैन अधिवक्ता ने कहा कि आप के तीन स्तंभ हैं-देशप्रेम, ईमानदारी और इंसानियत। इन्हीं को अपना ध्येय मानते हुए पार्टी काम कर रही है। पार्टी की कार्यप्रणाली से ही आज पूरा देश बदलाव की सोच रहा है। पार्टी में शामिल होने वालों की लाइनें लगी हैं।
उन्होंने कहा कि जो सरकारें 70 साल में साफ पीने का पानी तक नहीं दे पाई, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है। गुरुग्राम में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां आम आदमी के खून-पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। जो पैसा विकास में लगना चाहिए, उससे खुद की जेबें भरी जा रही हैं। ऐसे में बदलाव होना निश्चित है।
आम आदमी को अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, रोजगार की जरूरत होती है। वह ही नहीं मिलता तो फिर क्या फायदा ऐसी सरकारों का। पार्टी के साउथ जोन के लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक वर्मा, जैन समाज से श्रेयांस जैन ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर रुस्तम चौहान, भूपेंद्र पहलवान, जेएस कादयान, धीरेंद्र डागर, महाबीर वर्मा, धीरज यादव, मनजीत जेलदार, मंजू साकला, माईकल सैनी, प्रमोद कटारिया व गौरव सेमत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज, वैश्य समाज, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, एक्टिविस्ट, अधिवक्ता, डॉक्टर, व्यापारी एवं दुकानदारों ने बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता लेने वाले अधिकतर व्यक्ति पूर्व में भाजपा से जुड़े थे, लेकिन आप की नीतियों में उन्होंने आस्था जताई है। सुशील गुप्ता को इफको चौक से गौरव टांक व देवा पहलवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाइक से अगुवाई करके कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए।
Translated by Google
Viral Sach: Along with the formation of Aam Admi Party (AAP), the national leaders of AAP shouted the victory of Haryana in a function organized by advocate Abhay Jain, active in Gurugram.
AAP leaders said that the happiness celebrated in Haryana with the formation of AAP government in Punjab shows that people here have faith in AAP. The leaders who arrived at the function on the invitation of advocate Abhay Jain also recited tapestry in his honour. Also appreciated the grand ceremony.
On behalf of AAP leader Abhay Jain advocate, a supporter’s gathering function was organized at Korus Banquet Hall located on MG Road here. In his address, Dr. Sushil Gupta, starting with the names of major cities of Haryana, Gurugram and Faridabad, said that the governments have ruined these two cities.
Neither the traffic is organized here. In the rainy season, these cities become oceans. In such a situation, questions arise as to where crores of rupees, which are claimed to be spent in the name of development, have been spent. Member of Parliament Dr. Gupta said that there is not even a government hospital in Gurugram, but many private hospitals are flourishing under the protection of the government.
Haryana is the state with the highest unemployment in the country. Here the bribe for jobs reaches the CM office. Questioning the role of the opposition to the AAP government in Punjab on the issue of SYL and the capital, he said that the BJP, the Congress had previously ruled at the Centre, Punjab and Haryana. Then he did not remember the issue of SYL.
75 percent of our water is going to Pakistan, Indian government is not able to stop it. His intention is not right. They do their politics by getting entangled in caste-religion. Rajya Sabha MP Dr. Sushil Gupta announced that after the formation of AAP government in the year 2024, within a year, the issue of SYL will also be resolved and the capital Chandigarh will also be decided.
All the districts of Haryana including Gurugram, Faridabad will be developed with a complete plan. We will make Gurugram a Millennium City in reality. You were born to fight against the corrupt system.
AAP has started a different kind of politics: Pankaj Gupta
National General Secretary of Aam Aadmi Party and in-charge of Gurugram and Faridabad, Pankaj Gupta said that AAP is a party formed from a movement. To clean the mud, it was necessary to get into the mud. That’s why Arvind Kejriwal took a decision on this. When the elections came, the poor people defeated money power and arm power and showed what is the power of the common man. This is a different kind of politics.
It was from the Anna movement itself that hopes were raised in the public that some change would definitely happen. Everyone’s expectations were fulfilled. Mr. Gupta said that in 8 years, everyone has understood that it is not difficult to do any work if the intention of the government is clear. It is the power of the common man that big parties are running away fearing small parties.
The whole country is thinking of change: Abhay Jain
Speaking in the program, advocate Abhay Jain said that AAP has three pillars – patriotism, honesty and humanity. The party is working considering this as its aim. Today the whole country is thinking of change because of the working of the party. There are lines of people joining the party.
He said that what else can be expected from the governments which could not even provide clean drinking water in 70 years. Corruption is at its peak in Gurugram. Here the hard earned money of the common man is being looted. The money which should have been spent in development is being used to fill their own pockets. There is bound to be a change in this.
Common man needs good education, medicine, electricity, water, employment. If that is not available, then what is the use of such governments. Advocate Ashok Verma, president of the legal cell of the party’s South Zone, Shreyans Jain from Jain Samaj conducted the stage.
Rustam Chauhan, Bhupendra Pahalwan, JS Kadayan, Dhirendra Dagar, Mahabir Verma, Dheeraj Yadav, Manjeet Zaildar, Manju Sakala, Michael Saini, Pramod Kataria and Gaurav Seemat, many leaders of the party were present on this occasion.
A large number of Jain Samaj, Vaish Samaj, RWA officials, representatives of social organizations, religious organizations, activists, advocates, doctors, traders and shopkeepers took membership of the party in large numbers in the ceremony.
Most of the people taking membership were earlier associated with BJP, but they have reposed faith in AAP’s policies. Sushil Gupta was brought from IFFCO Chowk to the venue by a large number of bikes under the leadership of Gaurav Tank and Deva Pehalwan.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube