गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार) : कोरोना वैश्विक महामारी के समय अनेकों समस्याएं आमजन के सामने है और उन समस्याओं के समाधान के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रशासन व सरकार के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं । इसी कड़ी में हार्मनी हाउस के विशेष सहयोग से सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मदान ने दर्जनों से अधिक स्लम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की लिए तिरपाल की व्यवस्था कराई।
सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मदान ने बताया की कुछ ही समय बाद मानसून आने वाला है और गर्मी का तापमान भी तेजी से बढ़ेगा। जिसके लिये इन जरूरतमंद लोगों को यह तिरपाल उपलब्ध कराए गए हैं ताकि यह अपने आशियाने को सुरक्षित कर सके।
कोरोना महामारी के चलते जो सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है उसे इनकी दैनिक मजदूरी के कार्य पर भी काफी प्रभाव पड़ा है जिसके कारण आज इन्हें अपनी दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ रहा है और इस समय यह अपने छोटे बच्चों को बारिश व धूप से बचाने के लिये तिरपाल लेने में बिल्कुल समर्थ नही है यह तिरपाल इनके परिवार की धूप व बारिश से सुरक्षा करेगा।
इस मौके पर स्थानीय थाना राजेंद्र पार्क गुरुग्राम से ASI लवकेश कटारिया, राजेश नेहरा ,यसवंत आर्य , हर्ष शौकीन, जतिन चुटानी , हिमांशु त्रिपाठी आदि युवा साथियों ने सेवा भाव से सहयोग किया।