Politics

जिला गुरुग्राम में धूमधाम से मनाई गई Tau Devilal की 109 वी जयंती : रिशीराज राणा

Viral Sach : देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक Tau Devilal की 109 वी जयंती हरियाणा प्रदेश ही नहीं समस्त देश मे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जिला गुरुग्राम में भी जगह जगह उनके चाहने वालों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनको याद किया।

सुबह से लेकर शाम तक जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम द्वारा उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा के नेतृत्व में किया।

न्यू पालम विहार आर डब्लू ए व बादशाहपुर वेस्ट हल्के के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 23 ताऊ देवीलाल पार्क में जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा, विद्या सागर, विनय गुप्ता, विजेंदर रावत, सुरेंदर गुलिया, रामनिवास फौजी, किरण कांडपाल, विभा पांडेय, नरेंद्र दहिया, रामअवतार राणा, दीपक यादव, सतपाल हंस, जगदीश राय, रामफल सिंह, तुषार यादव, बलबीर दाहिया, प्रदीप दाहिया, जयपाल धनखड, बिरहम्मपाली, सुशीला, राजबाला, कविता, आशा, निशंक, रामबाबू, सत्यवीर, सुरेन्द्र रविन्द्र नरेंद्र कमल हरीश, जय, चिरंजी लाल, धीमन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए तथा केक काटकर व मिठाई बाट कर ताऊ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका जन्मदिन मनाया।

Tau Devilal

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने जिला कार्यालय पर ताऊ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ताऊ को याद किया तथा बिजेंदर रावत, सुरेंद्र गुलिया, विपिन गुर्जर, दीपक यादव, रति के साथ जाकर संघर्ष विद सोल अनाथालय में बच्चों को भोजन खिलाकर ताऊ का जन्मदिन मनाया।

नगर निगम मानेसर व हल्का पटौदी के कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल पार्क मानेसर में ईश्वर चैयरमैन, नरेश यादव, अमरनाथ जेई, दीपचंद चैयरमैन, राजेश बलेवा, सुनील चैयरमैन, कुलदीप गढ़ी, गब्बू सरपंच, समुंदर पहलवान, प्रेम सिंह लाला, महेश राठी, दीपक चौहान, संदीप कुंडू, तारीफ कुंडू, उमेश मऊ, रामपाल, नवीन गोड़ सहित सैकड़ों साथियों ने पुष्प अर्पित कर लड्डू वितरित किए तथा अमरनाथ जेई के साथ 109 मण हरा चारा मानेसर व कासन गऊशाला में गौमाता को खिलाया।

हल्का गुरुग्राम व बादशाहपुर ईस्ट के कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 38 गुरुग्राम में दलबीर धनखड, सूबे बोहरा, सतबीर लाकड़ा, अतर सिंह रुहिल, सुरेंदर ठाकरान, नरेश सहरावत, शमशेर डागर, रतन शर्मा, इंद्र गोदारा, शैलजा भाटिया, नीलम बालू, साहब सिंह सौलंकी, रितु कटारिया, प्रेम सिंह, रविंदर कटारिया, विक्रम सहरावत, सुरेंद्र जांगडा, विक्रम छोकर, गुलाब सिंह, विपिन गुर्जर, पवन धनकोट, सतपाल पंडित आदि साथियों ने पुष्प अर्पित कर लड्डू बाटकर ताऊ को याद किया .

सोहना तावडू हल्के के कार्यकर्ताओ ने सोहना ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सतीश राघव, अशोक धारीवाल, मनोज कुमार, यशवीर राघव, विनेश गुर्जर, मनोज बंधवाड़ी, दरयाव सिंह, प्रेम सिंह, महिपाल खटाना, अभिषेक शर्मा आदि साथियों ने ताऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लड्डू वितरित कर ताऊ का जन्मदिन मनाया।

दलबीर धनखड ने ताऊ की चारों प्रतिमा पर 109 109 डब्बे लड्डू भेजे, इसके साथ ही रामनिवास फोजी ने 109 किलो गुड़, नरेंद्र दहिया ने 11000 रुपये का गुड़ गऊशाला में गौमाता को खिलाया, बिजेंदर रावत ने गऊशाला में गुड़ व हरा चारा गौमाता को खिलाया, मनोज बंधवाड़ी ने साथियों के साथ 109 पेड़ लगाने का कार्य किया।

Tau Devilal

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में जननायक जनता पार्टी द्वारा ताऊ देवीलाल के जन्मोत्सव के 108 साल पूरे होने पर समस्त हरियाणा 108 ई लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुरुग्राम जिले के सेक्टर 62 में स्थित गुर्जर भवन में भी आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया हैं। जिसका लोकार्पण जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने ताऊ की 109 वी जयंती पर किया।

उसके उपरांत उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पौधा रोपण भी किया। गुर्जर भवन पहुँचने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर के नेतृत्व में उनका फूल मालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया।

वहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक किसान कमेरों के लिए संघर्ष किया उनके संघर्षो के कारण ही आज भी जन जन के मन मे जिंदा हैं। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Follow us on Facebook 

Click here for more news

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *