Viral Sach – गुरुग्राम। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला Red Cross Society की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सूर्या विहार में लगाए गए शिविर में लोगों की टीबी की जांच की गई। साथ ही एचआईवी से बचाव के लिए जागरुक किया गया।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस शिविर में प्रवासी 80 मजदूरों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 2 लोग टीबी ग्रस्त पाए गए। इसके अलावा 60 लोगों की अन्य मेडिकल जांच की गई।
निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। तीन लोगों को एसटीआई के उपचार के लिए दवाइयां दी गई। टीआई प्रोजेक्ट में ओआरडब्ल्यू सुषमा रानी व विनीता पीटर की भी शिविर में भूमिका रही। कैम्प में एस्टर फाउंडेशन का सहयोग मिला।
जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं, ताकि समाज के हर उस व्यक्ति तक उपचार पहुंचे मुख्यधारा से कटा हुआ है। आम तौर पर मजदूर तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में कठिनाई आती है।
इसलिए रेड क्रॉस सोसायटी स्वास्थ्य विभाग और आम जनता के बीच सेतु का काम करती है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के दिशा-निर्देशों में रेड क्रास जनहित के काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको स्वयं भी अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहना चाहिए। जिस क्षेत्र में स्वास्थ्य को अधिक खतरा हो, उस क्षेत्र में काम करने वाले अपनी जांच समय-समय पर करवाते रहें।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. On the occasion of World Health Day, a health camp was organized by the District Red Cross Society. People were screened for TB in the camp organized at Surya Vihar. Along with this, awareness was created to prevent HIV.
District Red Cross Society Secretary Vikas Kumar said that 80 migrant laborers were screened for TB in this camp, out of which 2 people were found to be suffering from TB. Apart from this, other medical examination of 60 people was done.
Free medicines were also distributed. Three people were given medicines to treat STIs. ORW Sushma Rani and Vinita Peter also played a role in the TI project. The camp was supported by Aster Foundation.
District Red Cross Secretary Vikas Kumar said that such camps are organized from time to time by the Red Cross Society, so that treatment reaches every person of the society who is cut off from the mainstream. Generally, there is difficulty in providing health facilities to the working class.
That’s why the Red Cross Society acts as a bridge between the Health Department and the general public. He said that the Red Cross works in public interest under the guidance of District Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav and the guidelines of Additional Deputy Commissioner Vishram Kumar Meena. He also said that we all should be aware of our own health. Those working in the area where there is a high risk to health, should get their tests done from time to time.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube