गुरुग्राम : Sector 5 – करोना के केसों को बढ़ने से रोकने के लिए आज कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 5 करोना टेस्ट कैम्प लगा जिसमें 200 लोगों ने करोना जाँच करवाई जिसमें ऐंटिजेन की रिपोर्ट उसी समय दे दी गई और आर॰टी॰पी॰सी॰आर॰ की रिपोर्ट तीन से चार दिन में मोबाइल पर एस॰एम॰एस॰ द्वारा मिल जायेगी।
दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ ने बताया की पिछले 15 दिनो की तुलना में आज करोना टेस्ट की सँख्या तो ज़्यादा रही पर लोग स्वास्थ्य से ठीक लग रहे थे, जिनकी ऐंटिजेन रिपोर्ट ज़्यादातर नेगेटिव आई है और सेक्टर मेंपहले की तुलना में करोना के केस भी कम हुए हैं।
सूरज नागरथ ने कहा कि अगर सरकार इस पूरा महीना लॉक डाउन रखे तो स्थिति में काफ़ी सुधार आ जायेगा।
इस दौरान डॉक्टर रेखा पी॰एच॰सी॰ राजीव नगर ने कहा कि आप सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकले और दो गज दूरी का पालन करें। हम आगे भी करोना टेस्ट कैम्प लगाएँगें, जिससे हम सभी इस करोना जैसी बीमारी से बचे रहें। ये ज़्यादा फैले नहीं। उन्होंने कहा कि जुकाम, गला ख़राब, सिर दर्द, बुख़ार, ज़्यादा लम्बा चले तो तुरन्त अपने नज़दीकी डॉक्टर को दिखाएँ ओर सम्भव हो तो करोना टेस्ट भी करवाएँ।
प्रियंका हूडा ए एन एम और लेब टेक्निशन ने सभी करोना जाँच की ओर सभी से कहा कि सभी मास्क लगाकर रहें और दो गज दूरी का पालन करें।
Translated by Google
Gurugram : Sector 5 – To prevent the increase in Corona cases, a Corona test camp was organized today at Community Center Sector 5, in which 200 people got themselves tested for Corona, in which antigen reports were given at the same time and RTPCR. The report will be received through SMS on mobile in three to four days.
Dinesh Vashisht, President RWA said that today the number of corona tests was more as compared to the last 15 days, but people seemed to be fine with their health, whose antigen reports have mostly come negative and the number of corona cases in the sector is higher than before. The cases have also reduced.
Suraj Nagrath said that if the government keeps the lock down for this whole month, then the situation will improve a lot.
During this, Dr. Rekha PHC Rajeev Nagar said that all of you should come out wearing masks and follow two yards distance. We will organize Karona test camps in future as well, so that we all can be saved from this disease like Karona. It did not spread much. He said that cold, sore throat, headache, fever, if it continues for a long time, immediately show it to your nearest doctor and if possible, get the corona test done.
Priyanka Hooda ANM and Lab Technician asked all the corona tests and everyone to wear masks and follow two yards distance.
Follow us on Facebook