Gurugram – आज स्थानीय रॉयल कोस्टल होटल में Haryana Gymnastics को बढ़ावा देने के लिये जिमनास्टिक से संबंध रखने वाले हरियाणा के विभिन्न जिला से आये पूर्व अधिकारी पूर्व खिलाड़ी, प्रशिक्षक व शारीरिक शिक्षक एकत्रित हुए बैठक श्री कुलविंदर सिंह पूर्व उपनिदेशक खेल की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसमें जिमनास्टिक से संबंधित लगभग 40 सदस्यों ने जिमनास्टिक के उथान के लिये अपने विचार सांझा किये।
आज की इस मीटिंग में हरियाणा जिम्नास्ट के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवम् प्रतिभा पहचान का आयोजन, जिमनास्टिक में राज्य सरकार की और से आने वाले स्थान एवम् संसाधन, जिमनास्टिक विकास के लिये बुनियादे ढांचा विकसित करना, हरियाणा के विभिन्न स्कूल में जिमनास्टिक कार्यक्रम को पहुंचाना, राष्ट्रीय एवम् अंतराष्ट्रीय जिमनास्टिक संगठन के साथ सहयोग और संबंद्ध, शोध और नई तकनीक के से जिम्नास्ट को अवगत करवाना, जिमनास्टिक के प्रचार के लिये संचार पर जोर, प्रगति की समीक्षा और भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करना जैसे बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में श्री शिव कुमार कथूरिया पूर्व उपनिदेशक खेल, श्रीमती राजबाला दहिया पूर्व जिला खेल अधिकारी, ओमपाल जिमनास्टिक कोच सोनीपत, संजीव शर्मा पूर्व खिलाड़ी एवम् शारीरिक शिक्षक महावीर सिंह सैनी शारीरिक शिक्षक, सतीस कुमार जिमनास्टिक कोच सोनीपत, सुखविंदर सैनी जिमनास्टिक कोच जींद, विनोद कुमार जिमनास्टिक कोच हिसार, संदीप जिमनास्टिक कोच सिरसा, नवीन सैनी जिमनास्टिक कोच झज्जर, वीरेंद्र सैनी जिमनास्टिक कोच रोहतक विक्रम जिमनास्टिक कोच हिसार, मनीष जिमनास्टिक कोच गुरुग्राम, सोनियां शर्मा जिमनास्टिक कोच सोनीपत, रंजन जिमनास्टिक कोच रोहतक, रीतू भारती शारीरिक शिक्षक कुरुक्षेत्र और विभिन्न एकेडमी के जिमनास्टिक कोच विभिन् स्कूल के शारीरिक शिक्षक और जिमनास्टिक खिलाड़ी इस बैठक में उपस्थिति रहे और अपने विचार रखे।