Viral Sach – गुरुग्राम : नगर निगम वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी व पार्षद शीतल बागड़ी ने कहा कि वार्ड के सम्मानित नागरिकों, मीडिया और गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला के प्रयास से ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ा गया स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज निर्माण का कार्य पुन: शुरू हो सका है।
इसके लिए हम सभी को हृदय से धन्यवाद देते हैं। शीतल बागड़ी ने कहा कि वार्ड 10 अंतर्गत लक्ष्मण विहार में ड्रेनेज निर्माण का कार्य कांट्रैक्टर युद्धवीर सिंह को नगर निगम द्वारा दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया था, ड्रेनेज खुला पड़ा था और हादसे का सबब भी बना था।
मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने बताया कि वार्ड के सम्मानित नागरिक गण महेंद्र सिंह, अनिल, कैलाश और श्याम शर्मा उर्फ बाबा ने इस समस्या को हमारे समक्ष रखने के साथ मीडिया के समक्ष भी रखा। इसके बाद डिजिटल मीडिया के माध्यम से सम्मानित पत्रकारों ने इस समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया।
मंगत राम बागड़ी ने कहा कि जनता की शिकायत पर हम गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला से मिले इस संबंध में उनसे बातचीत की और मौके पर ही उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता से दूरभाष के माध्यम से बात कर इस समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा।
इसके बाद ड्रेनेज का अधूरा काम दोबारा शुरू हो सका है। इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्दर कटारिया भी हमारे साथ मौजूद रहे। इसके लिए हम एक बार पुन: वार्ड के सभी नागरिकों, मीडिया और विधायक सुधीर सिंगला व नगर निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा करते हैं कि आगे भी इसी तरह का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
साथ ही ठेकेदार की लापरवाही के कारण लॉकडाउन व लॉकडाउन से पहले इस काम के अधूरा रहने को लेकर जनता को हुई परेशानियों के लिए भी मैं क्षमा मांगती हूं।
विषम परिस्थितियों में भी जनता ने जो हमारा सहयोग किया मै उसके लिए जनता का आभार व्यक्त करती हूँ मैं आश्वस्त कर रही हूं कि इसी तरह से आगे भी वार्ड की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए मैं तत्पर होकर काम करती रहूंगी।
शीतल बागड़ी ने कहा कि विधायक श्री सुधीर सिंगला, मेयर टीम, सभी पार्षद गण, नगर निगम आयुक्त और मुख्य अभियंता से हमारी मांग है कि विकास कार्यों में इस तरह से लापरवाही और अनियमितता करने वाले ठेकेदारों को चिन्हित कर ब्लैक लिस्टेड किया जाए।
शीतल बागड़ी ने कहा कि इस मांग को मैं नगर निगम की आगामी बैठक में उठाऊंगी और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेयर टीम और सभी पार्षद गण का समर्थन प्राप्त होगा।
शीतल बागड़ी ने मेयर टीम और अधिकारियों से यह भी कहा कि युद्धवीर सिंह कॉन्ट्रैक्ट द्वारा लक्ष्मण विहार में किए जा रहे। स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज के काम को बरसात शुरू होने से पहले पूरा कराया जाए अन्यथा इसको तत्काल ढक दिया जाए ताकि बारिश में ये लोगों के परेशानी का सबब ना बन सके।
शीतल बागड़ी ने वार्ड के नागरिकों से विकास की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगे भी इस तरह की कोई भी समस्या हो तो हमें अवगत कराएं तत्काल समाधान किया जाएगा।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Former Councilor of Municipal Corporation Ward 10 Mangat Ram Bagdi and Councilor Sheetal Bagdi said that due to the efforts of respected citizens of the ward, media and Gurugram’s popular MLA Sudhir Singla, the work of storm water drainage construction left incomplete by the contractor has been resumed. : Can be started.
For this we heartily thank everyone. Sheetal Bagdi said that the work of construction of drainage in Laxman Vihar under Ward 10 was given to the contractor Yudhveer Singh by the Municipal Corporation but the contractor left the work incomplete, the drainage was lying open and became the cause of the accident.
Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi told that respected citizens of the ward Gana Mahendra Singh, Anil, Kailash and Shyam Sharma alias Baba put this problem in front of us as well as in front of the media. After this respected journalists through digital media took this problem to the administration.
Mangat Ram Bagdi said that on the complaint of the public, we met Sudhir Singla, the popular MLA of Gurugram, talked to him in this regard and on the spot he talked to the Chief Engineer of the Municipal Corporation through telephone and asked him to solve this problem soon. .
After this, the unfinished work of drainage could be started again. During this, former Deputy Mayor Parminder Kataria was also present with us. For this, we once again express our gratitude to all the citizens of the ward, the media and the MLA Sudhir Singla and the officials of the Municipal Corporation, and hope that similar cooperation will continue to be received in the future.
Along with this, I also apologize for the problems faced by the public due to the negligence of the contractor and the work being incomplete before the lockdown.
I express my gratitude to the public for their cooperation even in difficult circumstances. I am assuring that in the same way, I will continue to work diligently to solve all the problems of the ward.
Sheetal Bagdi said that it is our demand from the MLA Mr. Sudhir Singla, the mayor team, all councilors, municipal commissioner and chief engineer that the contractors involved in such negligence and irregularities in the development works should be identified and blacklisted.
Sheetal Bagdi said that I will raise this demand in the upcoming meeting of the Municipal Corporation and I have full hope that the support of the mayor’s team and all the councilors will be received.
Sheetal Bagdi also told the mayor’s team and officials that Yudhveer Singh is being done by contract in Laxman Vihar. The work of storm water drainage should be completed before the onset of monsoon, otherwise it should be covered immediately so that it does not become a cause of trouble for the people.
Reiterating the commitment of development to the citizens of the ward, Sheetal Bagdi said that if there is any such problem in the future, inform us and it will be resolved immediately.
Follow us on Facebook