मुनि सेवा समिति की प्रबंधन कमेटी का चुनाव जैकबपुरा स्थित जैन बारादरी में हुआ सम्पन्न
Viral Sach
April 19, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर ) : मुनि सेवा समिति की प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इस चुनाव में जैन समाज के प्रवक्ता एडवोकेट अभय जैन को चुनाव अधिकारी एवं देवेन्द्र जैन को सहयोगी चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। मुनि सेवा समिति की प्रबंधन कमेटी के चुनाव के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। यहां हाउस के समक्ष चुनाव का विषय रखा गया।
चुनाव अधिकारी अभय जैन के मुताबिक सर्व सम्मति से सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम का अनुमोदन करके उन्हें अगले 2 वर्ष के लिए चुना गया। इसके बाद निर्विरोध पूरी कार्यकारिणी को अगले 2 वर्ष के लिए चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी अभय जैन के मुताबिक मुनेश जैन धनकोट को प्रधान, विरेन्द्र जैन झाड़सा उप-प्रधान, मुकेश जैन महामंत्री, राजीव जैन सहमंत्री, खजांची हरी किशन कार्यकारिणी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए।
Leave your comment