Gurugram

Sikh Sangat के कोरोना काल में कार्यों को विधायक ने सराहा

Sikh Sangat

 

गुरुग्राम : Sikh Sangat – विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुद्वारा सत संगत धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहती है। सामान्य समय में भी गुरूद्वारों में लंगर सेवा निरंतर चलती रहती है।

कोरोना महामारी काल में और भी बढ़-चढ़कर सिख संगत सेवा कर रही है। यह बात उन्होंने यहां सेक्टर-40 के लॉ कालेज में साउथ सिटी गुरुद्वारा सत संगत की ओर से बनाए गए कोविड सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी का समय हम सबके लिए चुनौती का समय है। इस समय में हमें हिम्मत नहीं हारनी है, बल्कि पूरी सावधानी के साथ कोरोना से लडऩा है। यह ऐसी लड़ाई है, जो किसी मैदान में नहीं है बल्कि एक वायरस के साथ है। जो दिखाई नहीं देता।

ऐसे वायरस का खात्मा हम सावधानियां रखकर ही कर सकते हैं। उन्होंने सिख गुरूओं को नमन करते हुए कहा कि उनके पावन आशीर्वाद से हम सब इस बीमारी से जल्द ही बाहर आ जाएंगे। सिखों की सेवा भावना को उन्होंने नमन करते हुए कहा कि गुरूओंं के सेवा के लिए दिखाए मार्ग पर सदा चलते हैं।

इंसानों, जीव-जंतुओं की सेवा करते हैं। उन्होंने गुरुग्राम समेत देशभर में सिखों द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। चिकित्सा की बात हो या खाने की। कोरोना महामारी में सिख संगत द्वारा की जा रही सेवा अविस्मरणीय है।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ऑक्सीजन की सेवा में भी सिख संगत अग्रणी है। अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूॢत क्षेत्रवार संगत द्वारा की जा रही है। उन्होंने एक बार फिर से गुरुग्राम की जनता से अनुरोध किया कि बेवजह घर से ना निकलें।

कोरोना केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन खत्म नहीं हुए हैं। इसलिए अभी चुनौती बनी हुई है। हम सबको सरकार का सहयोग करके कोरोना महामारी को खत्म करने में अपना योगदान देना है। आयोजकों ने बताया कि इस कोविड सेंटर मे 50 बेड की क्षमता होगी, जो आसपास के इलाकों के लोगों के लिए इस विकट परिस्थिति में वरदान साबित होगा।

इस मौके पर पार्षद पति अनिल राव, डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, बलजीत सिंह , कुलदीप सिंह, जेएस गुलाटी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Gurugram: Sikh Sangat – MLA Sudhir Singla said that Gurdwara Sat Sangat always remains in the forefront in religious as well as social work. In normal times also, langar service continues in the Gurudwaras.

Sikh Sangat is doing service even more extensively during the Corona epidemic. He said this while inaugurating the Covid Center set up by South City Gurdwara Sat Sangat at Law College, Sector-40 here.

MLA Sudhir Singla said that the time of Corona epidemic is a time of challenge for all of us. In this time, we do not have to lose courage, but fight Corona with full caution. This is a fight that is not on a field but with a virus. which is not visible.

We can eliminate such virus only by taking precautions. He bowed down to the Sikh Gurus and said that with their holy blessings, we all would soon come out of this disease. Saluting the service spirit of the Sikhs, he said that they always follow the path shown by the Gurus for service.

They serve humans and animals. Recalling the welfare works being run by Sikhs across the country including Gurugram, he said that this in itself is a big thing. Be it about medicine or food. The service being done by Sikh Sangat in the Corona Pandemic is unforgettable.

MLA Sudhir Singla said that Sikh Sangat is also leading in the service of oxygen. Oxygen is being supplied in different areas by area wise Sangat. He once again requested the people of Gurugram not to leave their homes unnecessarily.

Corona cases have definitely reduced, but have not ended. So the challenge still remains. We all have to contribute in ending the corona pandemic by cooperating with the government. Organizers told that this Covid Center will have a capacity of 50 beds, which will prove to be a boon for the people of the surrounding areas in this critical situation.

Many dignitaries including Councilor husband Anil Rao, Deputy CMO Dr. Anuj Garg, Baljit Singh, Kuldeep Singh, JS Gulati were present on this occasion.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *