सिख संगत के कोरोना काल में कार्यों को विधायक ने सराहा
Viral Sach
May 18, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर ) : विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुद्वारा सत संगत धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहती है। सामान्य समय में भी गुरूद्वारों में लंगर सेवा निरंतर चलती रहती है। कोरोना महामारी काल में और भी बढ़-चढ़कर सिख संगत सेवा कर रही है। यह बात उन्होंने यहां सेक्टर-40 के लॉ कालेज में साउथ सिटी गुरुद्वारा सत संगत की ओर से बनाए गए कोविड सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी का समय हम सबके लिए चुनौती का समय है। इस समय में हमें हिम्मत नहीं हारनी है, बल्कि पूरी सावधानी के साथ कोरोना से लडऩा है। यह ऐसी लड़ाई है, जो किसी मैदान में नहीं है बल्कि एक वायरस के साथ है। जो दिखाई नहीं देता। ऐसे वायरस का खात्मा हम सावधानियां रखकर ही कर सकते हैं। उन्होंने सिख गुरूओं को नमन करते हुए कहा कि उनके पावन आशीर्वाद से हम सब इस बीमारी से जल्द ही बाहर आ जाएंगे। सिखों की सेवा भावना को उन्होंने नमन करते हुए कहा कि गुरूओंं के सेवा के लिए दिखाए मार्ग पर सदा चलते हैं। इंसानों, जीव-जंतुओं की सेवा करते हैं। उन्होंने गुरुग्राम समेत देशभर में सिखों द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। चिकित्सा की बात हो या खाने की। कोरोना महामारी में सिख संगत द्वारा की जा रही सेवा अविस्मरणीय है।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ऑक्सीजन की सेवा में भी सिख संगत अग्रणी है। अलग-अलग क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूॢत क्षेत्रवार संगत द्वारा की जा रही है। उन्होंने एक बार फिर से गुरुग्राम की जनता से अनुरोध किया कि बेवजह घर से ना निकलें। कोरोना केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन खत्म नहीं हुए हैं। इसलिए अभी चुनौती बनी हुई है। हम सबको सरकार का सहयोग करके कोरोना महामारी को खत्म करने में अपना योगदान देना है। आयोजकों ने बताया कि इस कोविड सेंटर मे 50 बेड की क्षमता होगी, जो आसपास के इलाकों के लोगों के लिए इस विकट परिस्थिति में वरदान साबित होगा। इस मौके पर पार्षद पति अनिल राव, डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, बलजीत सिंह , कुलदीप सिंह, जेएस गुलाटी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave your comment