Viral Sach – गुरूग्राम, पूरे विश्व में 22 अप्रैल का दिन अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा International Earth Day के उपलक्ष्य में पटौदी रोड़ स्थित आरएचएम पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत स्कूल में पृथ्वी संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने केसाथ ही पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया।
स्कूल के सभी विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया तथा बताया गया कि धरती पर कचरा बढऩे से वायु व जल प्रदूषित हो रहे हैं। ऐसे में हमारा कत्र्तव्य है कि घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके नगर निगम द्वारा अधिकृत वैंडर को सौंपें।
प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े या जूट से बने थैले का प्रयोग करें। निगम द्वारा स्कूल में कपड़े के थैले भी वितरित किए गए तथा आह्वान किया गया कि सभी अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दें।
इससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायता मिलेगी। अंत में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित भी किया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक मोहित यादव, प्रिंसीपल भारती यादव व अन्य स्टाफ सहित स्वच्छ भारत मिशन व एचएमएस की टीम उपस्थित थी।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-56 स्थित सूरज स्कूल, सैक्टर-51 स्थित गुरूग्राम विश्व विद्यालय, सैक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय तथा सनसिटी स्थित सामुदायिक केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram, 22 April is celebrated as International Earth Day all over the world. In this series, a program was organized by the Municipal Corporation Gurugram at RHM Public School, Pataudi Road, on the occasion of International Earth Day.
Under this, a painting competition on earth conservation was also organized in the school. Along with planting trees in the school premises, gave the message of saving the earth.
All the students of the school were explained about the harm caused by single use plastic and told that air and water are getting polluted due to increase in garbage on the earth. In such a situation, it is our duty to separate the wet and dry waste coming out of the houses and hand it over to the vendors authorized by the Municipal Corporation.
Use cloth or jute bags instead of plastic ones. Cloth bags were also distributed in the school by the corporation and it was called upon that everyone should contribute in making their city clean.
This will help in keeping the environment clean. In the end, the students were encouraged by giving certificates and trophies and were administered the oath of cleanliness. On this occasion, the team of Swachh Bharat Mission and HMS including School Director Mohit Yadav, Principal Bharti Yadav and other staff were present.
In this series, various programs will be organized on Friday at Suraj School, Sector-56, Gurugram University, Sector-51, Government College, Sector-9 and Community Center, Suncity.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube