Viral Sach : गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में पिछले 3 वर्षों से कोच आलिया खान के निर्देशन में अभ्यास कर रहे अभिषेक और अभिमन्यु की जोड़ी लगातार मेडलों की झड़ी गुरुग्राम की झोली में डाल रहे हैं। आपको बता दें की 22 मई को मंगोलपुर कलां गाँव में अहीर बॉक्सिंग क्लब द्वारा आयोजित हुई ABOX FIGHT NIGHT 3RD में बॉक्सर अभिषेक ने गोल्ड एवं बॉक्सर अभिमन्यु ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर कोच आलिया खान ने एवं परिवारजनों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं अभिषेक व अभिमन्यु भी इस कामयाबी से काफी उत्साहित नजर आये और पूरे विश्व में भी देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।