नेहरू स्टेडियम केअभिषेक और अभिमन्यु की जोड़ी ने ABOX FIGHT NIGHT 3RD में मचाया धमाल

SHARU JEWELLERSViral Sach : गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में पिछले 3 वर्षों से कोच आलिया खान के निर्देशन में अभ्यास कर रहे अभिषेक और अभिमन्यु की जोड़ी लगातार मेडलों की झड़ी गुरुग्राम की झोली में डाल रहे हैं। आपको बता दें की 22 मई को मंगोलपुर कलां गाँव में अहीर बॉक्सिंग क्लब द्वारा आयोजित हुई ABOX FIGHT NIGHT 3RD में बॉक्सर अभिषेक ने गोल्ड एवं बॉक्सर अभिमन्यु ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।Boxer Abhimnyu

इस अवसर पर कोच आलिया खान ने एवं परिवारजनों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वहीं अभिषेक व अभिमन्यु भी इस कामयाबी से काफी उत्साहित नजर आये और पूरे विश्व में भी देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।SHARU JEWELLERS

Read Previous

महिला शक्ति और युवा शक्ति की सामाजिक भागीदारी बढ़ाना हमारा लक्ष्य : बोधराज सीकरी

Read Next

1 जुलाई से 19 क़िस्म के सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं पर होगा पूरी तरह प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular