Viral Sach :- हरियाणा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुग्राम में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिस दौरान अन्ना हजारे की टीम के कई सदस्यों ने कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ हर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर, राव कमल वीर,प्रदीप जैलदार,बलवान दौलतपुरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समसुद्दीन, अन्ना हजारे टीम से पीएल कटारिया, कुलदीप कटारिया,सतबीर पहलवान,हिम्मत यादव व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे |
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कुमारी शैलजा ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली, कुमारी शैलजा ने कहा कि देश में हालात किस तरह बिगड़े हुए हैं यह सबके सामने है, भाजपा सिर्फ अपने राजनीतिक फायदों के लिए लोकतंत्र का गला घोटने में जुटी है, कुमारी शैलजा ने कहा कि जो भाजपा में शामिल हो जाए वह तो समझ लो तुरंत गंगा नहा कर आ गया है, लेकिन जो भाजपा की नीतियों का विरोध करता है वह समझ लो अपराधी है, भाजपा उसके पीछे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी लगाकर डराने धमकाने में जुट जाती है, कुमारी शैलजा ने कहा कि देश में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ जिस तरह का रवैया भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों ने अपनाया है जनता सब देख रही है|
कुमारी शैलजा ने कहा कि पूरे देश का युवा बेरोजगारी से कराह रहा है आम जनता महंगाई से मर रही है और भाजपा की केंद्र सरकार है कि युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने में जुटी है, कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा पहले वन रैंक वन पेंशन की बात करती थी, अब भाजपा नो रैंक नो पेंशन की बात कर रही है, पेंशन तो छोड़ो, नौकरी भी 4 साल की, इस सरकार के इस रवैया पर देश का युवा आखिर गुस्सा क्यों ना हो, युवा वर्ग उस समय रोड पर आने को, अपनी बात देश की हर जनता तक पहुंचाने के लिए तब तक मजबूर होता रहेगा, जब तक इस तरह की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ करने की हिमाकत करेंगी | कुमारी शैलजा ने कहा कि पूरे प्रदेश में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह करके देश की जनता की आवाज को उठाने का कार्य करेंगे |
इस मौके पर निर्मल यादव, मंजू टोंगर, भीम सिंह राठी, हरपाल तवर, अशोक टांक, कृष्ण सैनी, भारत मदान, भारत टोंगर, अमित कोचर, भारत मदान, मोहन सिंह, ओमप्रकाश डाबला, रतन सिंह दहिया, सूबे सिंह यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, रविराज उजिनीवाल, नंदलाल सेठी, कृष्ण बाल्मीकि, विशन दास चुटानी, खेमचंद डाबला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |
Tags: Guruugramnews