Viral Sach : एक जुलाई से निगम मानेसर क्षेत्र में एकल प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के उन्नीस तरह के उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। निगम आयुक्त मुनीश शर्मा IAS का कहना है कि इस प्रतिबंध को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए निगम पिछले छह माह से लगातार अलग अलग तरह के जागरूकता अभियान के साथ साथ विभिन्न गतिविधियाँ कर रहा है । मुख्य अख़बारों में तथा सोशल मीडिया में भी इसको प्रकाशित करवाया गया है ताकि सभी वर्ग के लोगों से अपेक्षित सहयोग मिल सके ।
जोईंट कमिशनर अलका चौधरी ने बताया की चूँकि मानेसर एक इंडस्ट्रीयल हब भी है तो यंहा पर प्लास्टिक उत्पादन, संरक्षण या रीसाइक्लिंग करने वाली कम्पनियों का सर्वे करवाया जा रहा है ताकि ये सुनिस्चित किया जा सके कि प्रतिबंधित वस्तुओं का उत्पादन या संरक्षण भी हो सके ।
निगम स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार ज़ेनिथ चौधरी ने धरातल पर किए गए कार्यों को साझा करते हुए बताया कि हम लोग अभी तक दो स्टील के बर्तन बैंक गाँव नखडोला और कुकडोला में खोल चुके है तथा कासन गाँव के मंदिर के बर्तन भी लोगों द्वारा उपयोग किए जा सकते है । ये बर्तन निशुल्क उपलब्ध है । निगम द्वारा कपड़े के थैले प्रतीकात्मक तौर पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों में बाँटे गए है । जल्दी ही एक बैग बैंक की स्थापना भी की जाएगी जंहा अलग-अलग साइज़ के थैले निम्न मूल्य पर उपलब्ध होंगे और ये थैले ग्रामीण महिलाओं की मदद से तैयार किए जाएँगे जो उनके लिए एक रोज़गार का साधन भी होंगे ।
बहुत सारी RWA भी अब इस प्लास्टिक फ़्री मानेसर , स्वच्छ और स्वस्थ मानेसर मुहिम का हिस्सा बन चुकी है । सारे होम्ज़ , विपुल लावण्या , मान्सून ब्रीज़ , माइक्रोटेक ग्रीन आदि सॉसाययटीज़ से लोग बढ़ चढ़ कर अपने पर्यावरण के लिए आगे आ रहे है । पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी में हमेशा निगम का सहयोग करने वाले लोगों की निगम शुरू से ही प्रशंसित करता रहा है । आगे भी लोगों के इनिशटिव्ज़ को सम्मानित क्या जाएगा ।