Gurugram

Lions Club द्वारा की गई तीसरे बर्तन बैंक की शुरुआत

 

Lions Club

 

Viral Sach : Lions Club – धर्मवीर तनेजा जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से गुरुग्राम में तीसरे बर्तन बैंक की शुरुआत की गई। लायंस क्लब द्वारा बहुत से लोगों को अपील की गई की प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें परंतु भंडारे में बहुत ही अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक की प्लेट एवं पॉलीथिन का प्रयोग होता है।

गर्म खाने को जब पॉलीथिन में डाला जाता है तो उस खाने में एक रसायन उत्पन्न होता है जो कैंसर का कारण बनता है। हम यह नहीं समझ पा रहे कि हम किस प्रकार अपने बच्चों को और स्वयं को हानिकारक पनियों से मुक्त करें और हम किसी ना किसी रूप में प्लास्टिक के माध्यम से अपने शरीर के अंदर कैंसर के कण उत्पन्न कर रहे हैं एवं अपने पर्यावरण को खराब भी कर रहे हैं |

लायंस क्लब द्वारा माननीय अशोक शर्मा जी को 4/8 मरले के आर्य समाज मंदिर में 100 लोगों के लिए स्टील के बर्तनों का सेट जिसमे 100 स्टील की थालिया , 100 स्टील के गिलास एवम 100 स्टील के चम्मच उपहार स्वरूप दिए गए क्योंकि लायंस क्लब से प्रेरित होकर इन्होंने पूर्ण रूप से पॉलिथीन को बंद कर दिया है।

अधिवक्ता दीपक कटारिया जी ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया औऱ सभी को बताया कि इससे पहले साउथ सिटी की फ्रेस्को सोसाइटी में तकरीबन 400 लोगों के लिए बर्तन बैंक की सुविधा उपलब्ध है और सेक्टर 49 की नाइल सोसाइटी में ।

जब कहीं भी किसी भंडारे में आवश्यकता होती है माननीय धर्मवीर तनेजा की टीम द्वारा बर्तन भी जाते हैं और इनकी देखभाल भी अच्छी तरह से करते है। हमारी आप सभी से विन्रम निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा स्टील के बर्तनों का उपयोग करें और पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में हमारा सहयोग करें।

इस मौके पर आर्य समाज स्कूल की प्रधानाचार्य पुष्पा गुलाटी जी और टीम के सभी सदस्यों ने माननीय धर्मवीर तनेजा जी, लायन दीपक कटारिया, अधिवक्ता अमित वर्मा जी एवम समस्त लायंस क्लब का धन्यवाद दिया।

Lions Club

Translated by Google 

Viral Sach: Lions Club – With the guidance and cooperation of Dharamveer Taneja ji, the third utensil bank was started in Gurugram. Many people were appealed by the Lions Club to minimize the use of plastic, but plastic plates and polythene are used in large quantities in Bhandara.

When hot food is put in polythene, a chemical is produced in that food which causes cancer. We are not able to understand how to free our children and ourselves from harmful water and we are creating cancer particles inside our body through plastic in one way or the other and also spoiling our environment. are |

A set of steel utensils for 100 people in which 100 steel plates, 100 steel glasses and 100 steel spoons were gifted by Lions Club to Honorable Ashok Sharma ji at Arya Samaj Mandir, 4/8 Marla, because Lions Club inspired However, they have completely stopped polythene.

Advocate Deepak Kataria ji made everyone aware of the environment and told everyone that before this utensil bank facility is available for about 400 people in Fresco Society of South City and Nile Society of Sector 49.

Whenever there is a need in any Bhandara, utensils are also taken by the team of Honorable Dharamveer Taneja and they are also taken care of well. We humbly request all of you to use steel utensils as much as possible and cooperate with us in this campaign to save the environment.

On this occasion, Principal of Arya Samaj School Pushpa Gulati ji and all the team members thanked Honorable Dharamveer Taneja ji, Lion Deepak Kataria, Advocate Amit Verma ji and all the Lions Club.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *