National

Rahul Gandhi का ये पोस्टर खूब हो रहा है वायरल

rahul gandhi

 

Viral Sach : आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा Rahul Gandhi के नेतृत्व में हरियाणा के मेवात में पहुंच रही है। इस अवसर पर गुरुग्राम के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है।

राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला इकाई तक प्रत्येक कार्यकर्ता इस यात्रा के हरियाणा आगमन के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है। ऐसे में गुरुग्राम से कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंज डावर को प्रचार प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया है।

इन्ही नेता जी का एक पोस्टर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने राहुल गॉंधी की कल्पना बब्बर शेर से की है। पोस्टर में लिखा है कि “आया आया शेर आया”।

इस बारे में जब पंकज डावर से पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस यात्रा के शरुआती दौर में भाजपा के नेता मनगढ़ंत बाते बनाकर कह रहे थे की ये यात्रा सफल नहीं हो पाएगी।

लेकिन अब कांग्रेस के इस शेर की दहाड़ के आगे भाजपाई नेता बिल्ली की तरह दुम दबाकर भागते दिखाई दे रहे हैं। इस यात्रा ने भाजपा की बोखलाहट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है और गुरुग्राम में भारत जोड़ों यात्रा में लाखों की तादाद में लोग एकजुट इतिहास बनाने का काम करेंगे।

Translated by Google 

Viral Sach: Today Congress’ Bharat Jodo Yatra under the leadership of Rahul Gandhi is reaching Mewat in Haryana. On this occasion, there is full enthusiasm among the Congress workers of Gurugram.

Every worker from the national level to the district unit is engaged in making the program of Haryana’s arrival successful. In such a situation, senior Congress leader Panj Davar from Gurugram has been given the responsibility of publicity chief.

A poster of this leader is becoming very viral on social media. In which he has imagined Rahul Gandhi with Babbar Sher. The poster reads “Aaya Aaya Sher Aaya”.

When Pankaj Davar was asked about this, he told that in the initial phase of this yatra, BJP leaders were making concocted stories saying that this yatra would not be successful.

But now in front of the roar of this lion of Congress, BJP leaders are seen running like a cat by pressing its tail. This yatra has taken BJP’s arrogance to the seventh sky and lakhs of people will work to create united history in Bharat Jodo Yatra in Gurugram.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *