Viral Sach – गुरुग्राम/झज्जर। गांख खेड़ी जट्ट में कर्मयोगी नवीन गुलिया के आश्रम में पहुंचकर दि हॉर्मनी ऑफ राइडर्स (थॉर) के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस मनाया। दर्जनों बच्चों और कई वृद्ध महिलाओं ने थॉर बाइकर गुप के साथ मिलकर Republic Day सेलीब्रेट किया।
थॉर के करीब 100 से ज्यादा सदस्य बाइक रैली लेकर आश्रम पहुंचे। इस रैली का नेतृत्व किया कारगिल युद्ध के हीरो संजय माली ने किया। इस मौके पर पंजाब की मशहूर वुमेन एक्टिविस्ट अंजू संधू भी मौजूद रहीं।
कर्मयोगी आश्रम में पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उसके बाद राष्ट्रीय गान और बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का परिचय देकर सबका मन मोह लिया। कर्मयोगी आश्रम के संस्थापक नवीन गुलिया हैं।
जिन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग तो पूरी की, लेकिन अंतिम दिन एक हादसे से दिव्यांग हो गए। इस वीर फौजी ने हादसे के बाद हिम्मत नहीं हारी और समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर देश ही सेवा अपने ही अनोखे तरीके से की।
उन्होंने कर्मयोगी आश्रम की शुरुआत की, जिसमें उन बच्चों का पालन पोषण होता है जो गरीब हैं, या फिर किसी ना किसी शारीरिक कमजोरी के शिकार हैं। मौजूदा समय में सेंकड़ों बच्चे इस आश्रम में हैं। जिनके साथ थॉर बाइक गु्रप ने गणतंत्र दिवस पूरे जोश और जुनून से सेलिब्रेट किया। मंच का संचालन भवानी शंकर कोठारी ने किया।
इस मौके पर नवीन गुलिया ने अपने संदेश में कहा कि देश की सेवा सिर्फ बॉर्डर पर रहकर ही नहीं, बल्कि अपने गांव और नुक्कड़ से भी की जा सकती है। उन्होंने सफाई के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया। उन्होंने जिस तरह से हम अपने घर को साफ करना दायित्व समझते हैं, उसी तरह से अपने आसपास के इलाकों को भी साफ करना हमारा दायित्व है।
अगर हम इसी दायित्व को ठीक से समझें तो देश की बड़ी सेवा कर सकते हैं। वे जब भी कहीं जाते हैं खुद भी अपनी गाड़ी के पीछे एक कूड़ा डालने वाली थैली टांग कर चलते हैं, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए। बाकी लोग भी इसका अनुकरण करें। इस मौके गांव की वृद्ध महिलाएं भी मौजूद रहीं। उन्हें सम्मानित भी किया गया।
Translated by Google
Gurugram / Jhajjar. Members of The Harmony of Riders (Thor) celebrated the Republic Day by reaching Karmayogi Naveen Gulia’s ashram in Gankh Khedi Jatt. Dozens of children and many old women celebrated the Republic Day with the Thor biker group.
More than 100 members of Thor reached the ashram with a bike rally. This rally was led by Kargil war hero Sanjay Mali. Punjab’s famous women activist Anju Sandhu was also present on this occasion.
The first national flag was hoisted at the Karmayogi Ashram. After that the National Anthem and the children enthralled everyone by introducing their respective talents. Naveen Gulia is the founder of Karmayogi Ashram.
He completed his training at the Indian Military Academy, but on the last day he got disabled due to an accident. This brave soldier did not lose courage after the accident and served the country in his own unique way by setting an exemplary example for the society.
He started the Karmayogi Ashram, which nurtures children who are poor, or are victims of some physical weakness. Presently hundreds of children are in this ashram. With whom Thor Bike Group celebrated Republic Day with full enthusiasm and passion. The stage was conducted by Bhavani Shankar Kothari.
On this occasion, Naveen Gulia said in his message that service to the country can be done not only by staying at the border, but also from one’s own village and nook. He made people aware about the importance of cleanliness. The way we consider it our responsibility to clean our house, in the same way it is our responsibility to clean our surroundings.
If we understand this responsibility properly, then we can do a great service to the country. Whenever he goes somewhere, he himself hangs a garbage bag behind his car, so that a good message goes in the society. Others should also follow it. The old women of the village were also present on this occasion. He was also honored.
Follow us on Facebook