गुरुग्राम : प्रयागराज में चल रहे Mahakumbh में मची भगदड़ से कई श्रद्धालु जहां अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए, कुछ घायल भी हो गए। हालांकि मेला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार घायलों व मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता देने के प्रयास मेें जुटी है।
विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी इन प्रयासों में अपना सहयोग देने में पीछेे नहीं है। इसी क्रम मेें गुडग़ांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान, जोकि महाकुंभ गए हुए थे, उन्होंने विश्व शांति यज्ञ इंडिया के सहयोग से श्रद्धालुओं की अकाल मृत्यु से जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान एवं शांति पाठ आदि का आयोजन मेला परिसर मेें किया।
राज चौैहान का कहना है कि इस आयोजन में जापान साध्वी केका एकोई, जर्मनी योगाचार्य एलिना रसिया, कीनिया आदि भी शामिल हुई और सभी ने विधिवत रुप से भगवान शिव व श्रीगणेेश पूजन कर जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना भी की और घायलों के स्वस्थ होने की कामना भी ईश्वर से करते हुए कहा कि विश्व मेें शांति और सदभावना बनी रहे।