Viral Sach – गुरुग्राम : International Women’s Day के उपलक्ष में गुरुग्राम में हरियाणा वूमेन ओपन 2021 टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। यह टूर्नामेंट आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अन्तर्गत 7 दिवसीय है।
अंतरराषट्रीय महिला दिवस के कारण इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला नेत्री व भाजपा गुरुग्राम की अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ जी ने सिक्का उछाल कर किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की व पूरे देश से आयी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द्र पाल ( महाभारत के द्रोणाचार्य) ने सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हुए हरियाणा में टेनिस के भविष्य को उज्जवल बताया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हरियाणा टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुमन कपूर ने टूर्नामेंट को व टेनिस प्रोजेक्ट एरिना को देश का बेहतरीन टेनिस स्टेडियम बताया।
द टेनिस प्रोजेक्ट के प्रेसिडेंट विशाल उप्पल – कप्तान भारतीय महिला टेनिस टीम, डेविस कप खिलाड़ी व एशियन मेडलिस्ट ने कहा कि भारतीय टेनिस को अगले स्तर पर ले जाने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजन यहां गुरुग्राम में शुरू किया है।
उससे हम देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खिलाड़ी दे पाएंगे। इस प्रतियोगिता में देश के 21 प्रदेशों के उच्च स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Haryana Women’s Open 2021 tournament was inaugurated in Gurugram on the occasion of International Women’s Day. This tournament is of 7 days under All India Tennis Association.
Due to International Women’s Day, the importance of this event has increased even more. The competition was inaugurated by female leader and president of BJP Gurugram, Gargi Kakkar by tossing a coin.
This program was presided over by Surajpal Ammu, National President of Karni Sena and encouraged the players from all over the country. Mr. Surendra Pal (Dronacharya of Mahabharata) as a special guest in the program gave guidance to all the players and said that the future of tennis in Haryana is bright.
Specially present in the program, Haryana Tennis Association Secretary Suman Kapoor described the tournament and Tennis Project Arena as the best tennis stadium in the country.
Vishal Uppal, President of The Tennis Project – Captain of the Indian women’s tennis team, Davis Cup player and Asian medalist, said that to take Indian tennis to the next level, it has started organizing national and international tournaments here in Gurugram.
With this, we will be able to give the country the best players at the international level. High level players from 21 states of the country are participating in this competition.
Follow us on Facebook