Viral Sach : रविवार को सैक्टर 38 के पंजाबी भाइयों ने पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान को टीम के साथ आने का निमंत्रण दिया। टुटेजा जी की कोठी नंबर 656 पर मीटिंग का बहुत ही अच्छा इंतज़ाम किया। इस अवसर पर लगभग 50 पंजाबीबिरादरी के लोग एकत्रित थे। सभी ने अपने अपने विचार रखे और संगठन के प्रधान सीकरी ने अब तक के हुए समाजिक कार्यों के विषय में बताया गया और आने वाले समय में जो कार्य किए जायेंगे, उन पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा युवा टीम को
अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के लिए अपील की। इस मोके पर सभी लोगों
ने आश्वासन दिया की अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का प्रयास करेंगे। संगठन की ओर से बोध राज सीकरी, ओम प्रकाश कथुरिया, राम किशन गांधी, बलदेव राज गुगलानी, धर्मेंद्र बजाज, अनिल कुमार और सेक्टर 38 से देवराज आहूजा, लोकेश अहुजा, किशन टूटेजा, नितिन टूटेजा, अनिल गिरधर, तरूण आहूजा, रमेश सुखीजा, राकेश ठक्कर, के एल मेहता, अनिल वासन, सुरेश भाटिया, एल डी अरोड़ा, मुनाल वासन उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान देव राज आहूजा ने भी अपने प्रस्तुत किये।
वहीं सुरेश भाटिया ने संगठन को 21000 की धनराशी का सहयोग किया, किशन टूटेजा ने 31000 की धनराशि का सहयोग किया।