गुरुग्राम : Trade Union Council के आह्वान पर बुधवार को मिनी सचिवालय पर ट्रेड यूनियनों व उनसे संबंधित श्रमिक यूनियनों एटक, इंटक, एआईयूटीयूसी, सीटू आदि ने प्रदर्शन कर केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया है।
ट्रेड यूनियन के संयोजक तथा एटक के राज्य महासचिव अनिल पवार का कहना है कि केंद्रीय वितमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में मजदूरों, कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं है। दूसरी तरफ़ सरकार लेबर कोड को मजदूरों पर थोपने का प्रयास कर रही है।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपए पूंजीपतियों के माफ कर देते है लेकिन मजदूर व कर्मचारी के लिए कुछ नहीं है। आज रोजगार छीने जा रहे हैं और नए रोजगार नहीं हैं, बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण मजदूर बेहाल हैं और सरकार की तरफ़ से कोई राहत नहीं है।
श्रमिक सरकार विरोधी नारेेजाबी करते दिखाई दिए। प्रदर्शन करने वालों में श्रमिक नेता कामरेड बलवान सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, एसएन दहिया, ऊषा सरोहा, नरेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र नैन, राजेश जांगडा, श्यामलाल, शिव कुमार, बलवीर कंबोज, सुरेश कुमार सोलकी, मनोज कुमार, सुरेन्द्र जांगडा, रण विजय, सुशील राणा, मनीष कुमार, आनन्द, रामजी आदि शामिल रहे।