Viral Sach :- टीआई प्रोजेक्ट जिला Red Cross Society गुरुग्राम कार्यालय में प्रवासी मजदूरों और ट्रक ड्राइवर्स के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 46 मजदूरों और ट्रक ड्राइवर ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप-सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार, एसएमओ डा. सुभाष चंद शर्मा, डीआरओ पंचकूला नरेश जोवल, डा. शिखा गर्ग, डा. अमित, रोहताश कुमार, मुनमुन गोयल एडवोकेट उपस्थित हुए।
एमपी सिंह द्वारा डा. अंबेडकर जी के बारे में बताया कि किस तरह से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया। उप-सिविल सर्जन द्वारा टीबी, एचआईवी, एड्स के विषयपर सभी को समझाया कि किस तरह से एड्स फैलता है और हम कैसे अपना बचाव कर सकते हैं।
मुनमुन गोयल एडवोकेट ने सभी प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में व उनके बच्चों की सुरक्षा के बारे में समझाया। डा. शिखा गर्ग और डा. अमित द्वारा एचआईवी जांच के बारे में जानकारी दी गई। अंत में सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रक डाइवरों को हाइजीन किट दी गई। मेट्रो सचिव विकास कुमार ने किया प्रोजेक्ट के कार्यों को काफी सराहा।
इस कार्यक्रम में टीआई प्रोजेक्ट कार्यालय से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, काउंसलर प्रियंका और आउटरीच वर्कर्स में वनीता, पीटर, सुषमा रानी, नितेश कुमार, रोहिताश शर्मा, मंजू शर्मा, श्यामा राजपूत, कुणाल मंगला, अतुल पराशर, कविता सरकार का सहयोग रहा।
Translated by Google
Viral Sach :- A program was organized for migrant laborers and truck drivers at TI Project District Red Cross Society Gurugram office. 46 laborers and truck drivers participated in this programme.
This program was organized on the occasion of 131st birth anniversary of Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar. Deputy Civil Surgeon Dr. Arun Kumar, SMO Dr. Subhash Chand Sharma, DRO Panchkula Naresh Jowal, Dr. Shikha Garg, Dr. Amit, Rohtash Kumar, Munmun Goyal Advocates were present in this program.
MP Singh told about Dr. Ambedkar ji and how he contributed in the field of education. Deputy Civil Surgeon explained to everyone on the topic of TB, HIV, AIDS, how AIDS spreads and how we can protect ourselves.
Advocate Munmun Goyal explained to all the migrant laborers about their rights and about the safety of their children. Information about HIV testing was given by Dr. Shikha Garg and Dr. Amit. In the end, all the migrant laborers were given hygiene kits to the truck drivers. Metro Secretary Vikas Kumar highly appreciated the works of the project.
Project Manager Rajni Kataria, Counselor Priyanka and Outreach Workers from TI Project Office Vanita, Peter, Sushma Rani, Nitesh Kumar, Rohitash Sharma, Manju Sharma, Shyama Rajput, Kunal Mangla, Atul Parashar, Kavita Sarkar supported in this program.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube