Politics

Umesh Aggarwal – पूर्व विधायक ने समर्थकों के जनसैलाब को किया संबोधित

umesh aggarwal

 

गुरुग्राम। Umesh Aggarwal – सेक्टर पांच के हुडा ग्राउंड पर बुधवार सायं से देर रात तक चले तीज महोत्सव कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब ने यह साबित कर दिया कि पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के संयोजन में होने वाले किसी भी उत्सव या कार्यक्रम को बारिश और खराब मौसम के बावजूद कामयाब बनाने में वे पीछे नहीं रहेंगे।

सायं पांच बजे के आसपास जब महोत्सव का आगाज हुआ तब हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। रुक-रुककर गिर रही फुहारों के बीच ही तीज महोत्सव में सजी संवरी महिलाएं जुटने लगीं थीं।

फुहारों के थमने का इंतजार किये बिना अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने महोत्सव की गतिविधियां शुरु कराने की घोषणा कर दी। बच्चों की पेंटिंग और फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता पूरी होने तक ग्राउंड पर भारी भीड़ जुट चुकी थी। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने चाहे वह ड्राईंग प्रतियोगिता हो, फैंसी ड्रैस या सोलह श्रृंगार हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

umesh aggarwal

 

कार्यक्रम के संयोजक, गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने समर्थकों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह वे उन्हें सम्मान देते हैं और उनमें अपना भरोसा जताकर भरी संख्या में जुटते हैं उससे उन्हें भी ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई कार्यक्रम हो अथवा चुनाव उन्हें उत्साहित कर विशेष उर्जा देते हुए सफल बनाने में पीछे नहीं हटते। इसके लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वह आज मेरे लिए खड़े उसी प्रकार मैंने उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर लड़ा है और आगे भी लड़ता रहूंगा। जिस कदर जनता ने उन्हें वर्ष 2014 में रिकार्ड तों से जिताकर अपना विश्वास उनमें दिखाया था और उनके प्रतिनिधि नाते उन्होंने भी अपने कार्यकाल में ताबड़तोड़ विकास का पहिया उन्होंने चलाया था अगर वह इसी तरह आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें दोबारा प्रतिनिधि चुनती है तो गुरुग्राम को विकसित गुरुग्राम बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 

umesh aggarwal

 

तीज महोत्सव में रोहतक से शामिल हुए मशहूर हरियाणवी कलाकारों ने नृत्य पेश किया और उपस्थित जनसमूह को यह संदेश दिया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को भी किस तरह अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है। इसके पश्चात पंजाबी कलाकारों ने भांगड़ा एवं राजस्थानी कलाकारों ने अपने लोकनृत्य झूमर से दर्शकों को सम्मोहित किया।

देर रात तक चले रहे कार्यक्रम में जब मशहूर हरियाणवी गायक अजय हुडा अपनी प्रस्तुति देने के लिए लगभग रात्रि 8 बजे पहुंचे। लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने प्रसिद्ध गानों जिनमें हाए रे मेरी मोटो, शाॅलिड बाॅडी, बहु काले की, कमर तेरी लैफ्ट राइट हालै इत्यादि एक से बढ़कर एक गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाएं उनके गायन से इतनी उत्साहित हुईं कि स्टेज के सामने ही उन्होंने नृत्य करना एवं झूमना आरंभ कर दिया।

पूर्व विधायक एवं भव्य तीज महोत्सव प्रोग्राम के संयोजक उमेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे महिला जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता एवं वैश्य महासम्मेलन से जुड़ी दया गुप्ता, ऋतु माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, विभूति गुप्ता, डोली गुप्ता, इंदु जैन, क्षमा गर्ग, रेनु गुप्ता, सविता अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, मधु गुप्ता, आरती गुप्ता तथा आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष रेखा भसीन के साथ-साथ रेनु आहूजा व पूजा के साथ पूरी टीम का मुक्त कंठ से आभार व्यक्त किया।

 

umesh aggarwal

 

Translated by Google

Gurugram. Umesh Aggarwal – The crowd that gathered in the Teej Mahotsav program held from Wednesday evening to late night at the HUDA ground of Sector 5 proved that former MLA Umesh Aggarwal will not lag behind in making any festival or program organized by him a success despite rain and bad weather.

When the festival started around 5 pm, it was drizzling lightly. Well-dressed women started gathering for the Teej festival amidst the intermittent drizzle.

Without waiting for the drizzle to stop, the women district president of All India Vaishya Mahasammelan, Meenakshi Gupta, announced the start of the festival activities. By the time the children’s painting and fancy dress competition was over, a huge crowd had gathered on the ground. The participants participating in the competitions, whether it was a drawing competition, fancy dress or sixteen adornments, participated enthusiastically in every competition.

The coordinator of the program, former MLA of Gurugram, Umesh Aggarwal, while addressing the crowd of supporters, said that the way they respect him and gather in large numbers by expressing their trust in him, also gives him strength. He said that whether it is a program or election, they do not hesitate in making it successful by encouraging and giving special energy. I am thankful to them for this.

He said that the way he stood for me today, I have fought his battle considering it as my own and will continue to fight in the future too. The way the public showed their trust in him by electing him with record number of votes in the year 2014 and as their representative, he also started the wheel of rapid development during his tenure, if the public elects him as their representative again in the upcoming assembly elections, then making Gurugram a developed Gurugram will be his priority.

Famous Haryanvi artists who joined the Teej festival from Rohtak performed a dance and gave the message to the people present that how we have to keep our coming generation also connected to our culture. After this, Punjabi artists mesmerized the audience with Bhangra and Rajasthani artists with their folk dance Jhumar.

The program continued till late night when famous Haryanvi singer Ajay Hooda arrived at around 8 pm to give his performance. As per the expectations of the people, he mesmerized the audience with his famous songs like Haaye Re Meri Moto, Solid Body, Bahu Kale Ki, Kamar Teri Left Right Hale etc. Women got so excited by his singing that they started dancing and swaying in front of the stage itself.

Former MLA and coordinator of the grand Teej Festival program, Umesh Aggarwal expressed his heartfelt gratitude to the women district president Meenakshi Gupta who were involved in making the program successful and to Daya Gupta, Ritu Maheshwari, Meena Maheshwari, Vibhuti Gupta, Dolly Gupta, Indu Jain, Kshama Garg, Renu Gupta, Savita Aggarwal, Shalini Gupta, Sakshi Gupta, Madhu Gupta, Aarti Gupta and state spokesperson of Aam Aadmi Party Anuradha Sharma, women district president Rekha Bhasin as well as Renu Ahuja and Pooja along with the entire team associated with the Vaishya Maha Sammelan.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *