Viral Sach – Umesh Aggarwal – 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी यह जानकारी गुरुग्राम के पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल ने दी।
कुरुक्षेत्र में होने वाली ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हरियाणा निवासियों को संबोधित करेंगे।
प्रदेश के हर जिले व गांव से इसमें भाग लेकर हरियाणा के लिए अरविन्द केजरीवाल द्वारा बनाई गई भविष्य की नीतियों के बारे में जानने की उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रैली को लेकर व्यापक तैयारियां जिला एवं राज्य स्तर पर की जा रही हैं। इस रैली में गुरुग्राम से भी हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।
लोगों की सुविधा के लिए बसों की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। यह बसें रैली में भाग लेने वाले लोगों के लिए उनके क्षेत्रानुसार उपलब्ध कराई जाएंगी। बसों में बैठकर महारैली में भाग लेने के इच्छुक लोगों को कोई असुविधा न हो इसका भी खास इंतजाम किया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक बस पर बस प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। यह बस प्रभारी अपनी बस में बैठे लोगों को गुरुग्राम से कुरुक्षेत्र पहुंचाने तथा वापिस गुरुग्राम लाने तक की व्यवस्था का पूरा ख्याल रखेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा की सरकार के बोझिल प्रशासन से तंग आकर लोग अब आम आदमी पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं। जिस तरह से दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी ने रिकार्ड बनाते हुए सरकार स्थापित की हैं उसी तरह से अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की बारी है।
हरियाणा की जनता को आज तक न तो बिजली बिल में कोई राहत प्रदान की गई है और न ही पीने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पाता है। सरकारी स्कूलों की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है जिसकी वजह से प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी फीस आम आदमी से वसूल कर रहे हैं जो कि हरियाणा के गरीब व मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ साबित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हरियाणा में भी आम आदमी को दिल्ली की तरज पर बिजली, पानी, चिकित्सा व सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
Translated by Google
Viral Sach – Umesh Aggarwal – Aam Aadmi Party’s National Convenor Arvind Kejriwal’s ‘Ab Badlega Haryana’ rally to be held in Kurukshetra on May 29 will be a historic rally so far, this information was given by former Gurugram MLA and senior Aam Aadmi Party leader Umesh Agarwal Gave.
Giving information about the ‘Ab Badlega Haryana’ rally to be held in Kurukshetra, he said that the party’s National Convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will address Haryana residents in the rally to be held in Kurukshetra on May 29.
There is curiosity to know about the future policies made by Arvind Kejriwal for Haryana by participating in it from every district and village of the state. He said that extensive preparations are being done at the district and state level for the Kurukshetra rally. Thousands of people from Gurugram will also participate in this rally.
Extensive arrangements of buses have also been made for the convenience of the people. These buses will be made available for the people participating in the rally according to their area. Special arrangements are also being made to ensure that there is no inconvenience to the people who want to sit in the buses and take part in the rally, for which bus in-charges have been appointed on each bus. This bus in-charge will take full care of the arrangements for the people sitting in his bus to reach Kurukshetra from Gurugram and bring them back to Gurugram.
Mr. Aggarwal said that people are now turning towards Aam Aadmi Party after being fed up with the cumbersome administration of the Congress and BJP governments. The way the Aam Aadmi Party established a record government in Delhi and Punjab, in the same way now it is the turn of the Aam Aadmi Party to form the government in Haryana as well.
Till date neither any relief has been provided to the people of Haryana in the electricity bill nor sufficient water is available for drinking. The condition of government schools is also getting worse and worse due to which private schools are charging arbitrary fees from the common man, which is proving to be an extra economic burden on the poor and middle class of Haryana.
He told that if the Aam Aadmi Party government is formed in Haryana, then the common man in Haryana will also be provided with all the facilities like electricity, water, medicine and quality education in government schools on the lines of Delhi.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube