Politics

Umesh Aggarwal – गुरुग्राम में पहली बार जन्माष्टमी पर विराट मटकी फोड़ो इनामी प्रतियोगिता

umesh aggarwal

 

गुरुग्राम। Umesh Aggarwal – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुड़गांव में पहली बार भव्य एवं विराट मटकी फोड़ो इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का पहला इनाम एक लाख रुपये रखा गया है। मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में वैश्य महासम्मेलन की जिला युवा शाखा द्वारा किया जा रहा है।

सोमवार 26 अगस्त को पुराना जेल काॅम्पलेक्स मैदान पर वैश्य महासम्मेलन की युवा शाखा द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 51 हजार व 31 हजार के क्रमशः दूसरे व तीसरे इनामों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गोविन्दाओं की कोई भी टोली इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। टोली के प्रत्येक सदस्य को टी-शर्ट आयोजकों की ओर से निःशुल्क दी जाएगी।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता का कहना है कि गुरुग्राम में पहली बार हो रही इस विराट मटकी फोड़ो प्रतियोगिता के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी।

श्री गुप्ता का कहना है कि पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के संयोजन में होने वाले ‘‘गोविन्दा आला रे’’ कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। मटकी फोड़ो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए युवा लगातार संपर्क साधकर अपनी टीम का नामांकन दर्ज करा रहे हैं। पुराना जेल काॅम्पलेक्स मैदान पर होने वाली मटकी फोड़ो प्रतियोगिता के दौरान मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के दौरान गाविन्दम प्रसादम की भी व्यवस्था रहेगी। गोविन्दा टोली के अलावा दर्शकों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रहेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वैश्य महासम्मेलन की युवा शाखा की टीम सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है।

Translated by Google

Gurugram. Umesh Aggarwal – For the first time in Gurugram, a grand and huge Matki Phodo prize competition will be organized on Shri Krishna Janmashtami. The first prize of this competition has been kept at one lakh rupees. The Matki Phodo competition is being organized by the district youth branch of Vaishya Mahasammelan under the inspiration and guidance of former MLA and National General Secretary of All India Vaishya Mahasammelan, Umesh Aggarwal.

Giving information about this competition being organized by the youth branch of Vaishya Mahasammelan on Monday, August 26 at the old jail complex ground, youth president Vivek Gupta said that in this competition, second and third prizes of 51 thousand and 31 thousand respectively have also been arranged. He said that any team of Govindas of the area can participate in this competition. T-shirts will be given free of cost to each member of the team by the organizers.

Youth District President of All India Vaishya Mahasammelan Vivek Gupta says that during this huge Matki Phodo competition being held for the first time in Gurugram, attractive cultural programs will also be presented.

Mr. Gupta says that there is a lot of enthusiasm among the youth about the “Govinda Aala Re” program being organized in coordination with former MLA Umesh Agarwal. To participate in the Matki Phodo competition, the youth are constantly contacting and registering their team’s nomination. Entertaining programs will also be presented during the Matki Phodo competition to be held at the old jail complex ground.

There will also be a provision of Govindam Prasadam during the competition. Apart from the Govinda team, there will be no fee of any kind for the spectators. To make the competition a success, the team of the youth wing of Vaishya Mahasammelan is busy finalizing all the preparations.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *