Viral Sach :- श्रीआदिनाथ जिनालय सेक्टर-4 की प्रबंध समिति का चुनाव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। मुनिश्री108 विहर्ष सागर जी महाराज की प्रवचन सभा में सेक्टर-4 आदिनाथ जिनालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन ने बताया कि इस प्रबंध समिति में पिछली समिति के पदाधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए अगले पांच साल के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इस समिति में योगेश जैन संरक्षक, ऋषभ जैन अध्यक्ष, रवीन जैन उपाध्यक्ष, उत्तमचंद जैन महामंत्री, सतीश जैन कोषाध्यक्ष हैं। मुनि श्री108 विहर्ष सागर जी महाराज जी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव पर पदाधिकारियों ने पहले से अधिक समाजहित में काम करने की बात कही। मुनिश्री की प्रेरणा से वे भविष्य में लगातार धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ जरूरतमंदों, दीन-दुखियों की सेवा जैन समाज के माध्यम से करेंगे।
Leave your comment