Viral Sach : Pankaj Davar – गुड़गांव नगर निगम से निकाले गए सफाई कर्मचारियों का मुद्दा अब प्रदेश के सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास पहुंच गया है। कांग्रेसी व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर के नेतृत्व में भारतीय निगम कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक अपने यूनियन के अन्य पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सेलजा से मिले। उन्होंने गुरुग्राम नगर निगम में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को हरियाणा विधानसभा में उठाने की मांग की।
गौरव टोंक में बताया है कि जून 2021 में 80 कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के निगम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से सभी कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू किया था। 55 दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद गुरुग्राम के नगर निगम कमिश्नर ने सभी निगम कर्मचारियों और यूनियन को लिखित में आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर सभी कर्मचारियों को काम पर वापस ले लिया जाएगा लेकिन लिखित आश्वासन के बाद भी नगर निगम के कमिश्नर कर्मचारियों की वापसी का मामला भूल गए।
जबकि यूनियन के पदाधिकारी बार-बार नगर निगम कमिश्नर से मिलकर कर्मचारियों के वापसी की गुहार लगाते रहे फिर भी निगम प्रशासन पर उनकी मांग का कोई असर नहीं पड़ा। इस मामले में पंकज डावर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से जाना और समझा है नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के टेंडर के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है इसी घोटाले के कारण ही इन कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया गया है।
यहां नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के नाम पर एक घोटाला नहीं किया गया है बल्कि और भी सफाई से संबंधित कई घोटाले उजागर हो रहे हैं, जिस मुद्दे को अब कांग्रेस अपने स्तर पर उठाएगी और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों का पर्दाफाश करने का काम करेगी। सुरेश उज्जीनवाल, नरेंद्र बहोता, राकेश, कौशल, संतोष राणा, पूजा, हरि, राजवीर, राहुल, नरेश, नवीन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral News: Pankaj Davar – The issue of cleaning workers fired from Gurgaon Municipal Corporation has now reached the state’s biggest opposition party Congress. Under the leadership of Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar, State President of Indian Corporation Employees Union Gaurav Tank along with other office bearers of his union met Congress State President Kumari Selja. He demanded to raise the issue of rampant corruption in Gurugram Municipal Corporation in the Haryana Vidhansabha.
Gaurav told in Tonk that in June 2021, 80 employees were thrown out of the corporation without any notice. Since then all the employees started picketing outside the corporation office. After 55 days of picketing, the Municipal Commissioner of Gurugram had assured all the corporation employees and the union in writing that within 10 days all the employees would be taken back to work, but even after the written assurance, the municipal commissioner did not Forgot the issue of return.
While the union officials repeatedly met the municipal commissioner and pleaded for the return of the employees, yet their demand had no effect on the corporation administration. In this matter, Pankaj Davar said that he has fully understood and understood the matter that there has been a big scam in the name of the tender of cleaning workers in the Municipal Corporation, because of this scam these workers have been rendered unemployed.
Here, not only a scam has been done in the name of sanitation workers in the Municipal Corporation, but many more scams related to cleanliness are being exposed, the issue on which the Congress will now take up at its level and work to expose the government and administrative officials involved in corruption. Will do Suresh Ujjinwal, Narendra Bahota, Rakesh, Kaushal, Santosh Rana, Pooja, Hari, Rajveer, Rahul, Naresh, Naveen and other officials were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube