दाना पानी घोंसला अभियान के अन्तर्गत सैकङो बच्चो ने पक्षियों के संरक्षण हेतु प्रत्येक दिन इस मुहिम से जुङने का संकल्प लिया 

Sharu Jewellers

Viral Sach :- नवकल्प फाउण्डेशन के द्वारा चलाऐ गऐ #दाना पानी घौंसला अभियान के प्रति नगरवासियों पूरे उत्साह के साथ जुङ रहे है उसी क्रम में जुङते हुऐ आज सैकङो बच्चो ने इस मुहिम मे प्रतिदिन अपने समय से दस मिनट उन पंछियों की सेवा हेतु जो भीषण गर्मी की पीड़ा सहते हुए रोजाना दाना पानी के लिए भटकते  है , दाना पानी  देने का संकल्प लिया।

गत सायं नवकल्प फाउण्डेशन के संस्थापक सदस्य अनिल आर्य तथा संस्कृति कल्प की संयोजिका मीनाक्षी सक्सेना न्यू पालम विहार फेस तीन मे अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रभारी तथा युवा अग्रवाल सम्मेलन गुरूग्राम के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल के आवास पर आयोजित एक बैठक में पहुँचे। जहां उपस्थित समूह को जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि संस्था ने तीन साल पहले संकल्प किया था कि अंदर तक झुलसाने वाली भीषण गर्मी में प्यासे पंछियों के लिए दाना पानी और आश्रय की व्यवस्था की जाए। गत दो साल टीन के करीब 600 #दाना पानी बॉक्स वितरित किए गए। इस साल दाना पानी के लिए मिट्टी के सकोरे और आश्रय के लिए #नारियल का घौंसला बनाया गया है | जिसमे अभी तक करीब 450 घौंसले लगा वितरण किए जा चुके हैं। शुरुआती लक्ष्य केवल 200 का था लेकिन अभी हमारे पास करीब 450 और घोंसलों की मांग बनी हुई है। दिनों दिन यह और बढ़ रही है। सीमित साधन संसाधनों से जूझते हुए भी हमारी कोशिश है कि अधिकतम लोगों तक घौंसले पहुंच जाएं।

स्कूलो में घौंसला लगाने का जिम्मा कला व संस्कृति कल्प की संयोजिका मीनाक्षी सक्सेना देख रही हैं। उनके अनुसार चार दर्जन से भी अधिक स्कूलो से निरन्तर यह मांग आ रही है। इस उत्साह के प्रति हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आज राजेन्द्रा पार्क स्थित राजीव गांधी हाईस्कूल में अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने स्कूल के प्रबन्धक दीपक जासौरिया और प्रिंसिपल मीनाक्षी जासौरिया और स्कूल के सम्बन्धित अध्यापिकाओ की एक बैठक ली , जिसमे आग्रह किया गया कि वह सब इस अभियान का हिस्सा बनें…, अपने घरों की छतों पर या आस पास मे जहां सम्भव हो दाना-पानी जरूर रखें, इन घोंसले जैसे बॉक्स या मिट्टी के पात्रों में या फिर जैसी उपलब्धता आपके पास हो, पंछियों के लिए यह व्यवस्था अवश्य करें।

विध्यातय की प्रिंसिपल मीनाक्षी जासौरिया ने समस्त अध्यापिकाओ की मौजूदगी मे परिसर मे घोंसले को लगाया, सैकङो बच्चो ने इस अवसर पर भीषण गर्मी के इस क्रम मे अपना सहयोग देकर इस मुहिम को बल दिया। जासौरिया जी ने कहाँ कि अगर इंसान छांव देने वाले वृक्षों की कद्र ना करें तो धूप उसका नसीब बन जाती है। बेजुबान परिन्दें भी दाना पानी और आश्रय की तलाश मे जिस प्रकार गर्मी में बेहाल है , हम लोगो का छोटा सा प्रयास उसकी जिन्दगी बचा सकता है| नगर मे घौसलो की बढती मांग को देखते हुऐ नवकल्प फाउण्डेशन के नम्बर 9811190357 या 7982855055 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जुङने का भी आह्वान किया गया है।

Sharu Jewellers

Read Previous

वर्षों से कई सड़़कों के गड्ढे नहीं भर पाया निगम, अफसरों पर हो कार्रवाई: अभय जैन

Read Next

82 लाख रुपये खर्च से बनेंगी सेक्टर-17सी की सड़कें: सुधीर सिंगला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular