Politics

Bodhraj Sikri की अगुवाई में अद्भुत व्यक्तितत्व अरूण चुघ रूदरपुर का किया अभिनंदन

Bodhraj Sikri

Viral Sach – गुरुग्राम : Bodhraj Sikri – ऑल पंजाबी वेल्फ़ेर असोसीएशन ने श्री अरुण चुग, जिन्होंने ने कोविड 19 में 210 म्रत शरीर का दाह संस्कार अपने हाथों से किया। उनको एसोसिएशन ने सम्मानित किया।

आज आल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन गुड़गांव ने बोध राज सीकरी समाज सेवी उद्योगपति पदाधिकारी भाजपा कार्यकारिणी सदस्य और हरियाणा स्टेट सी॰एस॰आर॰के वाईस चेयरमैन का बतोर मुख्य अतिथि अभिनंदन समारोह आयोजित किया l

आज के कार्यक्रम में टीम ने पहले बोधराज सिकरी का फूलों माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने अपनी विशेष शैली में समाज सेवा के निमित अपने विचार भी रखे l

इनकी उपस्थिति में और यद वंश चुघ की अध्यक्षता में और डी एन कवातरा सचिव मंच संचालन किया और उत्तराखंड के रूदरापुर सीटी वन के निवासी हैडमास्टर अरूण चुघ जी जो मोतीपुर में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है, उनका अभिनन्दन और मोमेंट और फूलों की माला से किया।

 

bodhraj sikri, bombay jewellers

 

जिन्होंने वहां कोविड 19 में २१० डेड बॉडी का राम बाग श्मशान मे दाह-संस्कार अपनी टीम जगबीर सिंह जी विक्रम सिंह जी और अन्य पांच साथियों की टीम के साथ शहीद भगत सिंह जी से प्रेरणा लेकर किया l

उन्होंने भारत ही नहीं विश्व में मिसाल कायम की l वो प्रतिदिन लगभग एक दर्जन डेड बॉडी का दाह-संस्कार करते थे। सुबह 9.30बजे से शाम सात बजे तक एम्बुलैंस से डेड बॉडी उतार कर जिन्हें परिजन हाथ नहीं लगाते थे। ये उनका दाह-संस्कार खुद करते थे।

डी एन कवातरा ने कहा कि “अपने हित जो काम करेगा, नारी का सम्मान, पर हित के जो काम करेगा, युगों युगों सम्मान”अरूण चुघ ने भी पर हित के काम करके युगों युगों सम्मान पा लिया है। हमारे चीफ़ पेटरन बी के खोसला जी ने अरूण चुघ जी और उसकी टीम को सम्मानित किया l

एस के भाटिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने भी सम्मान किया l के के सिंधवानी वित सचिव, एम सी गुलाटी, जनरल सेक्रेटरी, एम आर कुमार, उप प्रधान, विजय बाठला, उप प्रधान, आर के कोचड, उप प्रधान, गोरव चुघ, गोतमि चुघ, मुकेश कवातरा, ओ पी शर्मा प्रधान सीनियर सिटीजन फोरम सैक्टर 23, हरीश खुराना, प्रधान सनीयर सीटीजन फ़ोरम पालम विहार l

निगम पार्षद रविन्द्र यादव भी कार्यक्रम में आए और असोसीएशन ने उनका भी गर्मजोशी से अभिनंदन किया l यद वंश कुमार चुघ ने भी अपने दिल की गहराई से विचार रखे l गुलाटी साहिब ने भी विचार रखे I सैक्टर 23 साउथ जौन के प्रधान वेद यादव जी और पश्चिम जोन के प्रधान अशोक यादव जी भी उपस्थिति थे। अन्त में जल पान करवाया गया और कार्यक्रम समाप्त हुआ l धारावाहिक शैली से सीकरी ने सम्बोधन कर सबको मनमोह लिया और क्वतरा जी की शायरी ने समा बांध दिया।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram : Bodhraj Sikri – All Punjabi Welfare Association congratulated Mr. Arun Chugh, who cremated 210 dead bodies in Covid 19 with his own hands. He was honored by the association.

Today, All Punjabi Welfare Association Gurgaon organized a felicitation ceremony for Bodh Raj Sikri, social worker, industrialist, office bearer, BJP executive member and Haryana State CSRK Vice Chairman as the chief guest.

In today’s program, the team first welcomed Bodhraj Sikri by giving flowers, garlands and mementos. He also kept his thoughts for social service in his special style.

In his presence and under the chairmanship of Yad Vansh Chugh and DN Kawatra, secretary, stage was conducted and headmaster Arun Chugh, a resident of Rudrapur City Forest, Uttarakhand, who is working in a primary school in Motipur, greeted him with garlands of flowers and moments.

Who cremated 210 dead bodies in Kovid 19 in Ram Bagh crematorium there along with his team Jagbir Singh ji Vikram Singh ji and five other companions taking inspiration from Shaheed Bhagat Singh ji.

He set an example not only in India but in the world. He used to cremate about a dozen dead bodies every day. From 9.30 am to 7.00 pm, dead bodies were removed from the ambulance, which the relatives did not touch. He used to perform his last rites himself.

DN Kawatra said that “who will work in his interest, respect women, but who will work for the benefit, respect for ages”. Our Chief Patron BK Khosla ji honored Arun Chugh ji and his team.

SK Bhatia Senior Vice President also felicitated. Mukesh Kawatra, OP Sharma President Senior Citizen Forum Sector 23, Harish Khurana, President Senior Citizen Forum Palam Vihar.

Corporation councilor Ravindra Yadav also came to the program and the association greeted him warmly. Yad Vansh Kumar Chugh also expressed his thoughts from the bottom of his heart. Zone head Ashok Yadav was also present. In the end, water was served and the program ended. Sikri addressed everyone in serial style and Kwatra ji’s poetry tied the knot.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *