Viral Sach : Daultabad – नगर निगम वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी और पार्षद शीतल बागड़ी के अथक प्रयास से वर्षों पुराने उस समस्या का समाधान हो रहा है जिसके कारण लोगों का जीवन दाव पर लगता रहा है। रेलवे स्टेशन के पास धनवापुर फाटक और लक्ष्मण विहार Daultabad फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के अभाव में लोग वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
ट्रैक पार करने का कोई साधन ना होने के कारण लोग जीवन दाव पर लगाकर ट्रैक पार करते रहे हैं और इस दौरान अनेकों विभत्स दुर्घटनाएं भी हुईं।
इस अनहोनी को रोकने के लिए मंगत राम बागड़ी पिछले करीब डेढ़ दशक से आवाज उठाते रहे हैं। बागड़ी ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अनेकों बार हमने ज्ञापन भी सौंपा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमारी मांग को गंभीरता से लिया गया।
श्रद्धेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय रेल मंत्रालय के सहयोग से धनवापुर फाटक और दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि डीआरएम ने ज्ञापन सौंपने के बाद जहां आश्वासन दिया कि धनवापुर फाटक का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के निर्माण का प्रपोजल शीघ्र तैयार किया जाएगा और इसके बाद अंडरपास के निर्माण का काम शुरू होगा।
मंगत राम बागड़ी ने डीआरएम दिल्ली डिवीजन को दिए मांग पत्र में उल्लेख किया है कि वार्ड 10 अंतर्गत लक्ष्मण विहार स्थित दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास निर्माण का कार्य काफी समय से लंबित पड़ा है। यात्रियों के आवागमन की सुविधा को लेकर लंबे समय से अंडरपास के निर्माण के लिए संघर्ष किया जा रहा है।
मंगत राम बागड़ी ने डीआरएम को बताया कि अंडरपास के निर्माण की मांग हम पिछले डेढ़ दशक से कर रहे हैं। अनेकों बार ज्ञापन सौंपने और नगर निगम की बैठक में इस मांग को उठाने के बाद हमने अंडरपास के निर्माण के लिए 7 जून 2021 को गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक सुधीर सिंगला को मांग पत्र सौंपा।
इसके तीन दिन बाद 10 जून 2021 को विधायक श्री सिंगला ने इस मांग पत्र को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को भेजकर निर्माण शुरू करने संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया। इसके बाद 17 अगस्त 2021 को जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने निर्माण स्थल का मौका मुआयना किया। जीएमडीए ने 26 अगस्त 2021 को अंडरपास के निर्माण से संबंधित पत्र एवं प्रस्ताव मुख्य अभियंता रेलवे को बड़ौदा हाउस दिल्ली भेजा।
इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को रेलवे के सीनियर डिवीजन इंजीनियर ने निर्माण के लिए पैसा जारी करने को लेकर जीएमडीए को पत्र लिखा। मंगत राम बागड़ी ने डीआरएम को बताया कि रेलवे डिपार्टमेंट ने अंडरपास निर्माण की फीजिबिलिटी चेक करने के लिए पैसे का डिमांड किया। इसके बाद 17 फरवरी 2022 को जीएमडीए ने डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पैसा जमा भी करा दिया। इतने लंबे प्रयास और इतनी कार्यवाही पूरी होने के बावजूद अब तक अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
बागड़ी ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया कि इस अंडरपास के अभाव में लोगों को रेलवे लाइन पार करने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लाइन पार करते समय काफी हादसे भी पेश आ चुके हैं। कई लोग लाइन क्रास करते समय हादसों में अपना जीवन भी गवां चुके हैं। इन तमाम बातों को सुनते हुए डीआरएम के संदेश पर उनके निजी सहायक ने आश्वासन दिया कि अंडरपास का प्रपोजल शीघ्र तैयार कर निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। मांग पत्र सौपते समय बलजीत बसवाल, अगस्त वसिष्ठ, अनिल बाबा, जगदीश रावत व अन्य मौजूद रहे।
Follow us on Facebook