Viral Sach : वार्ड 10 के पूर्व पार्षद Mangat Ram Bagdi और पार्षद शीतल बागड़ी के अथक प्रयासों से लक्ष्मण विहार-धनवापुर फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपॉस का लंबित कार्य शीघ्र पूरा होने जा रहा है। रेल महाप्रबंधक दिल्ली डिवीजन डिंपी गर्ग ने यह आश्वासन दिया है।
अंडरपॉस के लंबित कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने डीआरएम दिल्ली डिंपी गर्ग को ज्ञापन सौंपकर जनहित में काम जल्द से जल्द पूरा कराने का निवेदन किया। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र काम पूरा कराया जाएगा। मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने मांग पत्र के माध्यम से डीआरएम को अवगत कराया कि वर्षों से मांग किए जाने के बाद करीब 3 वर्ष पूर्व लक्ष्मण विहार-धनवापुर फाटक पर अंडरपॉस बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया लेकिन उसी समय से निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।
कोरोना काल में भी काम प्रभावित हुआ और अब तक करीब आधा काम ही पूरा हो सका है। जबकि सर्दी का मौसम अत्यंत निकट है और शीतलहर के दौरान पूरी तरह से अंधेरा रहने के कारण रेल लाइनों पर अक्सर अधिक हादसे पेश आते हैं। बागड़ी ने डीआरएम को बताया कि पिछले 2 वर्ष तक कोरोना काल में काम बंद रहने के बाद शुरू भी हुआ तो तेजी के साथ नहीं कराया जा रहा है।
उधर अंडरपास के अभाव में आसपास के करीब आधा दर्जन कालोनियों, अपार्टमेंट्स व सेक्टरों के निवासियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फाटक के दोनों तरफ कालोनियों में गगनचुंबी इमारतें बन गई हैं। पिछले करीब 3 वर्ष पूर्व से काम शुरू होने के कारण फाटक से आवागमन बाधित हो गया है। लक्ष्मण विहार से सूरत नगर फेस 1, फेस 2 आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। लोगों को गाड़ियां लेकर लक्ष्मण विहार की संकरी गलियों से निकलना पड़ता है।
इन गलियों में बच्चे खेलते रहते हैं और गाड़ियों के निकलते समय भीषण हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी फाटक पर काफी हादसे हो चुके हैं। वहीं राहगीरों और गलियों में रहने वाले लोगों के बीच विवाद भी उत्पन्न होता है। उधर इसके कारण दोनों तरफ दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है और लोगों को ट्रैक पार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।
इन तमाम परेशानियों को लेकर लोगों द्वारा बार-बार प्रश्न किया जा रहा है कि आखिर कब तक अंडरपास का निर्माण हो सकेगा? बागड़ी ने डीआरएम से निवेदन किया कि जनता के हित में इस कल्याणकारी कार्य को शीघ्र कराने की कृपा करें। इसके लिए हम जनता की तरफ से आपका आभारी रहेंगे। इस पर डीआरएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
Translated by google
Viral Sach: With the tireless efforts of former Ward 10 councilor Mangat Ram Bagdi and councilor Sheetal Bagdi, the pending work of underpass under construction at Laxman Vihar-Dhanwapur gate is going to be completed soon. Railway General Manager Delhi Division Dimpy Garg has given this assurance.
Mangat Ram Bagri and Sheetal Bagri submitted a memorandum to DRM Delhi Dimpy Garg, requesting to complete the work in public interest at the earliest, demanding completion of the pending work of the underpos. The DRM assured that the work would be completed soon. Mangat Ram Bagri and Sheetal Bagri informed the DRM through demand letter that after years of demand, the work of making underpass at Laxman Vihar-Dhanwapur gate was started about 3 years ago, but since that time the construction work was very slow. Running at speed.
The work was affected even during the Corona period and so far only about half the work has been completed. While the winter season is very near and due to complete darkness during the cold wave, more accidents are often reported on the railway lines. Bagri told the DRM that even after the work was stopped during the Corona period for the last two years, even if it started, it was not being done fast.
On the other hand, residents of about half a dozen colonies, apartments and sectors are facing severe problems due to lack of underpass. Skyscrapers have been built in the colonies on both sides of the gate. Due to the commencement of work from last about 3 years ago, the traffic through the gate has been disrupted. There is no alternate route between Laxman Vihar to Surat Nagar Phase 1, Phase 2. People have to move through the narrow streets of Laxman Vihar by taking vehicles.
Children keep playing in these streets and there is a possibility of a serious accident while the vehicles are leaving. There have been many accidents at the gate in the past as well. At the same time, disputes also arise between the passers-by and the people living in the streets. On the other hand, due to this there is a long jam on both the sides and people have to wait for a long time to cross the track.
Due to all these problems, the question is being repeatedly asked by the people that till when will the underpass be constructed? Bagri requested the DRM to kindly get this welfare work done at the earliest in the interest of the public. For this we will be grateful to you on behalf of the public. On this the DRM gave positive assurance.
Follow us on facebook