
केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री व राव इन्द्रजीत सिंह 9 मार्च को पंचगांव चौक पर करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
Viral Sach :- गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि 9 मार्च को पचगांव चौक पर आयोजित जनसभा में गुरूग्राम जिला को हजारों करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री व राव इन्द्रजीत सिंह हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
उक्त विचार मेयर मधु आजाद ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने नागरिकों को जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मेयर ने कहा कि 9 मार्च को दोपहर 3 बजे गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पचगांव चौक पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गढक़री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे। इस दिन हजारों करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।
Leave your comment